शिवपुरी। जनता के मौलिक अधिकारों के लिए, शिवपुरी विकास मंच का बिधिवत गठन किया गया। आयोजित जनरल मीटिंग में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में श्री तेजमल सांखला जी को चुना गया, उनके द्वारा सम्पूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
तादोपरांत श्रद्धेय श्रीमंत राजमाता सा. को श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनिट का मोन धारण किया गया। मीटिंग में जहां जिनेन्द्र जैन द्वारा मंच से सम्बंधित विस्तृत जानकारी रखी गई, वही अशोक कोचेटा जी द्वारा मंच की आवश्यकता की सन्दर्भ में बात रखी व आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें