शिवपुरी। शिवपुरी स्थित परिणय वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी राजमाता माधवी राजे सिंधिया के देवलोक गमन के पश्चात श्रद्धांजलि सभा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि सभा में जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारीगण, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधिगण, समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने भागीदारी कर अपने और अपनी संस्था की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि कर ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें