* प्रदेश में मिला चौथा स्थान * ब्राह्मण समाज ने किया अभिनंदन शिवपुरी। प्रशासनिक चयन में नंबर एक माने जा रहे शिवपुरी जिले से हर वर्ष आईएएस आईपीएस आई एफ एस एवं न्यायाधीश में भी हर वर्ष कई बच्चों का चयन हो रहा है। जो शिवपुरी का नाम रोशन कर रहे हैं। शिवपुरी से कई छात्रों ने आईएएस आईपीएस आईएफएस एवं न्यायाधीश बनकर शिवपुरी 'जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। गत दिवस प्रदेश स्तर से एडीपीओ की सूची निकली जिसमें शिवपुरी जिले से 11 बच्चों का शिवपुरी जिले से चयन हुआ है। 11 बच्चों का चयन शिवपुरी जिले से हुआ। जिसमें श्रीमती सोनिया शर्मा पुत्री स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर चंदू बाबूजी कर्मचारी नेता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय हिमांशु शर्मा की पुत्र वधू का चयन एडीपीओ में हुआ। जिसमें प्रदेश में चौथा स्थान ब्राह्मण समाज की बेटी सोनिया ने प्राप्त किया। जिससे सोनिया ने शिवपुरी जिले के साथ-साथ ब्राह्मण समाज का भीनाम रोशन कियाइस पर ब्राह्मण समाज ने उनके निज निवास गौतम विहार पहुंचकर कुमारी सोनिया का शॉल श्रीफल एवं पुष्प हारों से भव्य अभिनंदन ब्राह्मण समाज शिवपुरी ने किया। इस शुभ अवसर पर ब्राह्मण विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा ब्राह्मण समाज के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भारत उपाध्याय सनाढय ब्राह्मण के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे खजूरी भार्गव समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण भार्गव विवाह सम्मेलन के उपाध्यक्ष एव विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर दुबे सर्वब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा टोरिया पंडित हरिहर शर्मा जिला सचिव केदार शर्मा जैमिनी सपाक्स संघ के जिला अध्यक्ष कौशल गौतम कार्यकारी अध्यक्ष वृजेश शर्मा बमरा सुनील उपाध्याय ककरौआ युवा जिला अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाजधर्मेंद्र भारद्वाज संजय गौतम मेडिकल वाले राजू उर्फ र्हरी बल्लव शर्मा पिपरघार सत्तासु शर्माएङ राधाबल्ल शर्मा रामजीलाल शर्मा आकाश उपाध्याय राजवीर टौरिया महेन्द्र शर्मा ककरौआ भी इस शुभ अवसर पर मौजूद थे। इधर धमाका के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला ने भी सोनिया को बधाई दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें