शिवपुरी। अंतराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस पर जेसीआई शिवपुरी मणिका ने प्रयास के शिवपुरी शहर की बछोरा एवं अम्बेडकर कॉलोनी स्तिथ दो आंगनबाडी में जाकर सेनेटरी नैपकिन व आयरन की टेबलेट्स का वितरण किया। साथ ही महावारी के दौरान सावधानी बरतने के साथ साथ पूर्ण स्वच्छता पर सभी उपस्थित महिलाओं और किशोरियां का ध्यान केंद्रित किया।इस दौरान जेसीआई के प्रयास के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रयास की थीम CUP OF GOOD HOPE का सन्देश भी प्रेषित किया गया।
सबसे खास बात इस पूरे कार्यक्रम के दौरान यह रही कि हमारी टीम के प्रयास कोर्डिनेटर के रूप में विकास दंण्डौतिया ने एक़ पुरुष होते हुए भी महिलाओं के प्रति पुरुषों की संवेदनशीलता का सन्देश भी भली भांति हर महिला और किशोरी तक पहुंचाने में पूरा सहयोग दिया।
जानकारी देते हुए विकास ने बताया कि हमारी जगत जननी भी एक़ मां है एक़ महिला है। महावारी के दिनों में हमें हर महिला का पूर्ण ख्याल रखना चाहिए क्यूंकि महावारी के दौरान कइयों बार असहनीय पीड़ा के चलते एक़ महिला का स्वाभाव चिढ़चिढ़ा हो जाता है जहां उन्हें सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है किसी अपने की जो उनकी इस पीढा को भली भांति समझने योग्य हो।
महावारी कोई अभिशाप नहीं अपितु एक़ वरदान है पूर्ण महिला होने का। इस दौरान हमें पूरा सहयोग दोनों ही आंगनबाडी की आशा कार्यकर्ताओ सुनीता दीवान व शालू मिश्रा, संतोषी गौड द्वारा किया गया। इस दौरान मेंटर जेएफएम कविता मनीष अरोरा, अध्यक्ष मणिका शर्मा का सानिध्य भी मिला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें