
धमाका बड़ी खबर: "पिछोर की जनता का कोई भरोसा नहीं..", वायरल वीडियो में ये क्या कह गए पिछोर से छह बार विधायक रहे, मंत्री रहे कद्दावर नेता केपी सिंह
शिवपुरी। जिले के पिछोर से छह बार विधायक रहे, मंत्री रहे कद्दावर नेता केपी सिंह को साफ गोई के लिए जाना जाता है। यही कारण हैं की वे सार्वजनिक मंच से निडर होकर जो कहना हो कह जाते हैं। पहले उनके वीडियो उनकी रसूख के चलते कोई वायरल नहीं करता था लेकिन उम्र के ऊंचे पड़ाव पर जा पहुंचे कककाजू के वीडियो अब गाहे बगाहे वायरल होते रहे हैं। इस बार भी एक वीडियो बीते लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दी गई स्पीच का बताया जा रहा है। जिसमें वे पुराने चुनाव और उनके रिजल्ट की बात कहते हैं। उनका कहना है की "जिस समय यहां कांग्रेस का कोई नाम नहीं लेता था यहां उस समय भी कांग्रेस चुनाव जीत गई। ये पिछोर की जनता है। अब ही का करिश्मा देख लो ना घर के लोग को मार डाला और परदेसियों को सौंप दिया कहा कि #$ %^&* के। पिछोर के विधानसभा के लोग क्या करें मैंने ससुर बाजपेई वाजपेई को कोई जानता नहीं था। यहां उन्हें जीता दिया था, राजमाता को हरा दिया था। यहां अब अरविंद को हरा दिया और परदेसी को जिता दिया मैंने कहा था घर की बात घर में रखना उन्होंने घर पूरा ही मिटा दिया। तो क्या है पिछोर में बड़ी अजीब स्थिति है तो अभी भी क्या हो जाए कोई गारंटी नहीं है तो उम्मीद रखो जिस पर दुनिया टिकी हुई है।"

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें