शिवपुरी। अग्रोदय महिला मंडल की ओर से बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसकी थीम रामायण जी और उसके पात्र रहे। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्गों में रखी गई कार्यक्रम संयोजक श्रीमती संध्या अग्रवाल एवं श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया की बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से रामायण जी और उनके पत्रों का चित्रण किया।किसी ने शबरी के झूठे बेर खाते हुए तो किसी ने सीता हरण,लंका दहन, रावण दहन, राम जन्म, हनुमान जी आदि अनेका अनेक तरह से रामायण जी और उनके पत्रों का बड़े ही अनूठे ढंग से चित्रण किया प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में नेहल जैन ने प्रथम आयुषी पवैया ने द्वितीय भव्या सिंगला ने तृतीय निकुंज बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर वर्ग में अन्वी अग्रवाल प्रथम यशी गुप्ता द्वितीय और तनस्वी पवैया तृतीय रही। मंडल की ओर से सभी बच्चों को कोंसोलेशन प्राइज मेडल भी प्रदान किए गए। मंडल प्रभारी श्रीमती रेनू अग्रवाल और सह प्रभारी श्रीमतीअर्चना जैन ने निर्णायकों का स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात बच्चों को डांस और एरोबिक के गुरु सुखबीर सर के द्वारा सिखाए गए। कार्यक्रम सहसंयोजक श्रीमतीवर्षा जैन, श्रीमती रिंकी जैन रहीं। मंडल सह प्रभारी श्रीमती शिल्पी गोयल श्रीमती श्वेता अग्रवाल,सिंपल गोयल,रश्मि जैन मुख्य रूप से उपस्थिति रहीं। श्रीमती अनीता जैन, अंजना जैन,शिखा जैन, वंदना अग्रवाल,दीपिका जैन, संगीता बंसल,अनीता बिंदल, शालिनी गुप्ता आदि महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दी और जिम्मेदारी संभाली।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें