ग्वालियर। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक विवादित बयान देते हुए कहा पूर्व मंत्री इमरती देवी के बारे में कहा कि इमरती का रस खत्म हो गया है, जो उसके अंदर चाशनी होती है। अब मैं उनके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता। इस मामले से नाराज पूर्व मंत्री इमरती देवी का कहना है कि वे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के इस बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर कराएंगीं। अंचल में चुनावी दौरे पर आए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने संवाददाताओं से चर्चा की। इस दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी द्वारा कांग्रेस की मदद किए जाने के मामले को लेकर वायरल हो रहे ऑडियो के संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने * उक्त टिप्पणी की। पूर्व मंत्री इमरती देवी ने इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि ग्वालियर आकर वे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बयान के खिलाफ एसपी को आवेदन देंगी। सिंधिया ने एक्स पर लिखाः यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है। दलितों व ख़ासकर महिलाओं का अपमान इस पार्टी की रीत बन गई है। बाबा साहेब अंबेडकर ने देश की महिलाओं व दलितों को अपने सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है। हमारे मप्र के दलित भाई - बहन, @ImartiDevi के ऊपर इनकी ओछी टिप्पणी का बदला आगामी 7 तारीख को अपने बोट से लेगी। जय भीम !

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें