इधर दूसरी तरफ मतदान के ठीक एक दिन बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने शिवपुरी आकर मतदान में गड़बड़ी की शिकायत जिला प्रशासन के समक्ष दर्ज कराई हैं।
कोलारस, पिछोर में गड़बड़ी के दावे
कांग्रेस प्रत्याशी राव देशराज ने कोलारस के 8 और बाकी पिछोर के बूथों पर गड़बड़ी होने की शिकायत दर्ज करवाई। उनका कहना हैं की बीजेपी लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही हैं।
स्ट्रॉन्ग रूम पर लगाएंगी कांग्रेस डेरा
उदास चेहरे से विजय का दावा जता रहे कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा की प्रत्येक बूथ और तहसील से अच्छी खबरें आ रही हैं। कांग्रेस की विजय तय हैं। इधर कांग्रेस ने मतपेटियों यानि evm की हिफाजत के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा डालने की बात सामने आई हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा, हार की बौखलाहट
इधर मतदान में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी ने आरोपों को निराधार बताया। कहा की कांग्रेस को अपनी हार दिखाई दे गई हैं इसलिए बौखलाहट में कुछ भी आरोप लगा रही हैं। जबकि जनता ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद खुलकर दे दिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें