*नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज राम जी व्यास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
*भारतीय कला , भरत नाट्यम एवं राममय प्रस्तुति देकर प्रतिभागियों ने जीता लोगों का दिल
शिवपुरी। शहर की समाजसेवी नीतू ( आरती) जैन के द्वारा एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका भव्य समापन होटल स्टार गोल्ड शिवपुरी में आयोजित किया गया जिसमे शिवपुरी ही नहीं ग्वालियर , गुना , कोलारस , करैरा , पिछोर एवं अन्य जगहों से भी प्रतिभागी भाग लेने के लिए आए थे कार्यक्रम का शुभारम्भ सबसे पहले मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया जिसके पश्चात नव्या चौबे द्वारा गणेश वंदना की गई, दोकैटेगरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में , कार्यक्रम में 35 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया था जिसमे जूनियर कैटेगरी में पिछोर की हनी पाठक ने भारतीय कला की एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया एवं शिवपुरी के ईशान गुप्ता ने भरत नाट्यम की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया इसके बाद गुना से आई राशि गुप्ता ने नृत्य की एक भव्य प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं लक्ष्य प्रताप सिंह ने भी डांस की भव्य प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं अनमोल भार्गव ने भव्य राममय प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं तनवी सोनी ने भी बहुत ही अच्छी राममय प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं प्रशश्या श्रीवास्तव ने बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुती देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान टीना अग्रवाल ने , द्वितीय स्थान कशिश मिश्रा ने एवं तृतीय स्थान राधिका शिवहरे ने प्राप्त किया कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रसिद्ध गायक आकांशा गौड़ के द्वारा किया गया जिसको सभी के द्वारा सराहा गया , कार्यक्रम में सभी 35 बच्चो को पुरुस्कृत भी किया गया , प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों का चयन सुपर जज राहुल व्यास डांसर एवं मॉडल , सुपर जज दीपा शर्मा मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड विनर के द्वारा किया गया ,कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में समाजसेवी विभा रघुवंशी, स्पेशल गेस्ट के रूप में फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान, प्रायोजक अक्षत रानू बंसल संचालक नालंदा एकेडमी, सपना राजेंद्र शर्मा संचालक सिद्धिविनायक हॉस्पिटल एवं रामप्रकाश कुशवाहा संचालक आपका बिज होम अप्लायंसेज , मोनिका धाकड़ मेंहदी आर्टिस्ट एवं सहयोगी के रूप में शशि शर्मा भाजपा नेत्री , नीलम अनिल गर्ग वास्तु एक्सपर्ट, रश्मि गुप्ता जन भागीदारी अध्यक्ष उपस्थित रही एवं बुद्धि बूस्टर स्कूल के संचालक रोशनी रितेश गुप्ता, सर्वाइकल डॉक्टर भरत अग्रवाल ,एवं समाजसेवी मनिका शर्मा उपस्थित रही। कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा समाज सेवी नीतू (आरती ) जैन की सराहना की गई एवं सुनीता योगेंद्र जैन , मंजू सोनी , ज्योति वर्मा , पिंकी गोस्वामी , एडवोकेट रेणु शर्मा , शैलेंद्र जैन भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
*इन प्रतिभागियों ने लिया भाग*
कंपटीशन में आरुषि गुप्ता ,अनमोल भार्गव, अनमोल दीक्षित ,आराध्या तोमर ,आस्था कुशवाहा ,दिव्यांशी श्रीवास्तव, राधिका सूर्यवंशी, लक्ष्य प्रताप सिंह ,मिहिका भसीन, नैंसी चौधरी, पार्थ गुप्ता , प्रसश्या श्रीवास्तव ,प्रिया शर्मा ,राशि गुप्ता रिजूल जैन, सम्मान राज गोस्वामी तन्वी सोनी ,वैष्णवी गुप्ता ,वंशिता राठौर ,हनी पाठक ,काव्या जैन, यवनी व्याघ्रा, ईशान गुप्ता, हर्षिता गुप्ता ,राखी गुप्ता ,कशिश मिश्रा, मंजू शाक्य, प्रियंका अग्रवाल, प्रियंका मंगल ,रानी शर्मा, रूबी यादव, टीना अग्रवाल, राधिका शिवहरे एवं अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें