सवाल ये की रात होगी तो अंधकार में क्या होगा
किसानों की फसल देर शाम खरीदी जाना शुरू हुई हैं अंदाज लगाया जा सकता हैं की ये खरीद कितने बजे तक चलेगी। मंडी में बिजली सुविधा तक ठीक नहीं ऐसे में अधेरे में किसान परेशान होंगे।
कलेक्टर साहब आधी रात ट्रक होते पास !
किसानों ने कलेक्टर रवींद्र कुमार का ध्यान इस गंभीर होती जा रही समस्या की तरफ आकर्षित करते हुए कहा की मंडी प्रबंधन की हिला हवाली के चलते मंडी में प्याज़ की खरीद बालाबाला कर ली जाती हैं फिर बड़े किसान रात को मंडी से ट्रकों को बाहर निकाल देते हैं। यानी मंडी को राजस्व का चूना लगाया जाता हैं। इसकी अचानक धर पकड़ की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती हैं। या फिर जिला प्रशासन मंडी गेट पर कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए तो पोल खुल सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें