जी हां जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार ने इस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ किया है और 7 मई 2024 को हुए चुनाव मतदान में प्रतिशत बढ़ाने के लिए वो शानदार एफर्ट लगाई है की पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार करीब दो प्रतिशत मतदान अधिक हुआ है। इसके लिए उन्होंने मतदाता जागरूकता के अनेक अभियान चलाए और परिणाम सार्थक निकले। आपको बता दें की जब उन्होंने ये अभियान चलाया तो उसने धमाका टीम को भी प्रभावित किया। हमको भी लगा अधिक गर्मी हैं, लोग अपने मताधिकार का अधिक उपयोग करे तो क्यों न हम भी कोई सार्थक पहल करें। उसके बाद धमाका ने अपने हजारों पाठकों तक खबर के माध्यम से ये संदेश पहुंचाया की 7 मई को जो भी हमारे पाठक अकेले, सपरिवार, पति पत्नी या बच्चों के साथ जाकर सुबह 7 से 11 के मध्य मतदान करें और फोटो, सेल्फी हमको भिजवाए तो हम उनको धमाका में निशुल्क प्रकाशित करेंगे। आपको जानकर खुशी होगी की इस बात को लोगों ने सर माथे लिया और धमाका को खूब फोटो भेजे। हमने सभी को प्रकाशित किया।
सौरभ सांखला को पसंद आया ये कदम कर दी इनाम की घोषणा
व्यवसाई और समाजसेवी कैट एवम विकास मंच से जुड़े सौरभ सांखला ने जब धमाका की अपील देखी तो उन्होंने चीफ एडिटर विपिन शुक्ला को फोन लगाया और कहा की पांच गिफ्ट किसी भी आम नागरिक को हमारी तरफ से दी जाएं। उन्होंने ये गिफ्ट भी धमाका ऑफिस में भेज दी।
धमाका की वोट कीजिए अपील के बाद जो लोग वोट डालने गए फिर सेल्फी भेजी उनके फोटो इस खबर में देखिए। क्लिक
आज कलेक्टर रवींद्र कुमार ने भाग्यशाली पांच मतदाताओं को भेंट की गिफ्ट
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी अधिक मतदान की अलख जगाने वाले आइकॉन हैं इसलिए हमने उनके ही हाथो से ये गिफ्ट आज मंगलवार को वितरित करवाई।हुआ सम्मान
इस मौके पर कलेक्टर रवींद्र कुमार और धमाका चीफ एडिटर का मतदान कैंपेन को लेकर शॉल भेंट कर व्यवसाई सौरभ सांखला ने स्वागत सम्मान किया। कलेक्टर ने शुक्ला को सम्मानित किया।
ये रहे समयबद्ध मतदान के विजेता
1 आशुतोष, अनुज सर्राफ, संचालक मोती ट्रेक्टर।
-
-
-
-
-
उक्त सभी को कलेक्टर रवींद्र कुमार ने माला पहनाकर गिफ्ट प्रदान की।
उक्त कार्यक्रम में नगर के जाने माने व्यवसाई भी मोजूद थे। निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल, विजय वर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रिक्लस के संचालक अभिषेक विजयवर्गीय, दून पब्लिक स्कूल एवम एडियेंट के संचालक शाहिद खान, निर्वाचन से प्रदीप श्रीवास्तव, नगर के सर्राफा व्यवसाई रीतेश सांखला, व्यवसाई सौरभ सांखला, धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला, धमाका के संपादक ऋषि शर्मा एवम ओजस्व शर्मा आदि मोजूद थे।
लोगों ने की कलेक्टर रवींद्र के चुनाव प्रबंधन की जमकर सराहना
बीते विधान सभा चुनाव की तरह इस बार के लोकसभा चुनाव भी बिना किसी हो हल्ले के सम्पन्न हुए। किसी भी पार्टी के लिए समान नजरिया रखने वाले कलेक्टर रवींद्र को किसी ने चुनौती पेश नहीं की बल्कि सभी दलों को संतुष्टि मिली। इसी के साथ पिंक बूथ पर बेहतर इंतजाम दिखाई दिए जिसका क्रेडिट उन्होंने सीएमओ केएस सगर को दिया। कुल मिलाकर नगर के प्रमुख व्यवसाई कार्यक्रम में शामिल थे और सभी ने कलेक्टर रवींद्र कुमार की बेहतर चुनाव प्रबंधन को लेकर वाह वाही की। व्यवसाई बोले अब मतगणना होनी शेष हैं लेकिन उसमें भी आपको सफलता मिलना तय हैं।
कलेक्टर ने बताया तीसरी आंख थी सक्रिय
कलेक्टर ने सभी को बताया की जिला अधिकारियों की टीम ने एक कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी से लाइव जुड़े केंद्रों की मॉनिटरिंग की। साथ ही वाहनों के जीपीएस को पूरी तरह कमांड भी किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार विपिन शुक्ला ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें