Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: "महाराष्ट्र से केदारनाथ" की "यात्रा पर निकले यात्री" "द बर्निंग बस" की "आग में झुलसने से बाल बाल बच गए", महिला यात्री भारती ने कहा, "सबसे पीछे बैठी थी, पता भी नहीं चला आग लगी, एक पल की देर होती तो.....देखिए लाइव वीडियो

शुक्रवार, 17 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। महाराष्ट्र के तीस तीर्थ यात्री आज द बर्निंग बस की आग में झुलसने से बाल बाल बच गए। आग इतनी तेजी से लगी थी की एक पल की देर हो जाती तो यात्रियों का सकुशल बाहर निकल पाना मुश्किल हो जाता। ईश्वर का शुक्रिया कहेंगे की बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल महाराष्ट्र से चार धाम यात्रा पर निकली बस में शिवपुरी के निकट आग लग गई। धुआं देखकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और यात्रियों को बस खाली करने की चेतावनी दी जिसके बाद तुरंत सभी यात्री उतर गए। कुछ ही देर में बस पूरी तरह जल गई। सूचना पर पहुंची कोलारस नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
हादसा शुक्रवार दोपहर कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर बैरसिया क्रॉसिंग के पास हुआ। प्रारंभिक पड़ताल में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के बुलढाणा से 60 लोग दो बस में सवार होकर 15 मई को चार धाम यात्रा पर निकले थे। इनमें से रजिस्ट्रेशन नंबर MH04 GP 0144 की बस में आग लगी। 
एक पल देरी हो जाती तो कुछ भी हो जाता : महिला यात्री
बस में पिछली सीट पर सवार एक महिला यात्री भारती कुंभकार ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की "मुझे कुछ भी पता नहीं था, मेरा बेटा आगे बैठा था मैं पीछे बैठी थी, जब आग लगी तो मुझे कुछ समझ नहीं आया लेकिन जब सभी उतरने लगे तो धुआं ही धुआं नजर आने लगा। आग नीचे से बस को घेर चुकी थी गनीमत रही की में सकुशल उतर गई एक पल की देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था।"
उसी महिला ने बताया की वे केदारनाथ की यात्रा पर निकले थे। दो बस में सवार थे। आज तीसरा दिन था। 15 दिन का टूर था। 
शुरू से ही दे थी दिक्कत
बुलढाणा निवासी यात्री रवींद्र ने बताया, 'बस के फ्लोर से धुआं उठता देखा तो हम उतर गए। सभी सुरक्षित हैं लेकिन सामान जल गया है। अगर उतरने से 2 मिनट भी लेट हो जाते तो बड़ी घटना घट सकती थी।' वहीं, प्रकाश राठौर ने बताया कि बस के AC में शुरू से ही दिक्कत थी। रास्ते में दो बार उसे सुधरवाया गया था। हो सकता है कि इसकी वायरिंग शॉर्ट होने से आग लगी हो।
राठौर ने कहा, 'गायत्री ट्रेवल्स को प्रति व्यक्ति 19 हजार रुपए का भुगतान किया था। हमारी बस में 18 महिलाएं और 8 बच्चे भी सवार थे। दोनों बसें आगे-पीछे चल रही थीं। 15 दिन की यात्रा थी लेकिन यह बस पहले दिन से ही दिक्कत देने लगी थी।'
महिला यात्री भारती कुंभकार ने कहा, 'पहले दिन से ही बस परेशान करने लगी थी। पहले तो बड़ी मुश्किल से स्टार्ट हुई, फिर एसी की दिक्कत हुई। इसके बाद आज आग ही लग गई। कुछ ही देर में पूरी बस में धुआं भर गया। बस के रुकते ही हम जान बचाकर नीचे उतरे। सारा सामान जल गया। '
ड्राइवर बोला-शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
एक अन्य महिला यात्री ने कहा, 'बस में जब से सवार हुए तभी से कुछ न कुछ खराबी आ रही थी। उज्जैन में इसके एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया था।' राजू राठौर ने बताया कि ड्राइवर रविंद्र गरुड़ ने गुना के पहले बस के एसी में काम कराया था। कुछ किलोमीटर चलने के बाद ही आग भड़क गई। वहीं, बस के ड्राइवर रविंद्र गरुड़ का कहना है कि एसी खराब जरूर हुआ था लेकिन बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
पूर्व मंत्री ने दी कलेक्टर-एसपी को सूचना
जिस वक्त बस में आग लगी, उसी वक्त पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ग्वालियर से गुना की ओर लौट रहे थे। उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और एसपी रघुवंश सिंह को फोन पर घटना की जानकारी दी। सिसोदिया ने बताया, 'बस से धुआं निकलता देख हम रुके और लोगों को बचाने पहुंचे। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सकुशल हैं। मैंने प्रशासनिक अधिकारियों से तुरंत फायर ब्रिगेड भेजने और यात्रियों के लिए समुचित सहायता करने को कहा।'
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129