शिवपुरी। हिंदी साहित्य की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था 'मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन' ने इस साल अपनी स्थापना के 65 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर संस्था ने 'म.प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन' से जुड़े साहित्यकारों को साहित्य की अनेक विधाओं में 'मणिदीप सृजन सम्मान' देने का निर्णय किया है। संस्था की प्रबंधकारिणी समिति ने नवगीत विधा में पहला 'मणिदीप सृजन सम्मान' 'म.प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन' के शिवपुरी इकाई के अध्यक्ष कवि-गीतकार विनय प्रकाश जैन 'नीरव' को देने का निर्णय किया है। 'मणिदीप सृजन सम्मान' के अंतर्गत उन्हें 5100 रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र के साथ भेंट की जायेगी। यह सम्मान अगले महीने 14, 15 और 16 जून को प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 'नीलम जयंती शब्द उत्सव' के अध्यक्ष और मुख्य अतिथियों के हाथों प्रदान किया जायेगा।
म.प्र. प्रगतिशील लेखक संघ, शिवपुरी इकाई से जुड़े विनय प्रकाश जैन 'नीरव' बीते चार दशक से साहित्य की विभिन्न विधाओं कविता—नई कविता, गीत—नवगीत, व्यंग्य, कहानी और समालोचना में लगातार लेखन कर रहे हैं। उनकी अभी तक तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। 'यात्रा कितनी कठिन है' विनय प्रकाश जैन 'नीरव' का नवगीत संग्रह और 'परछाईं पकड़ने की ज़िद' उनका कविता संग्रह है। यही नहीं जल्द ही उनका एक कहानी—संग्रह भी आने वाला है। विनय प्रकाश जैन 'नीरव' को मिली इस शानदार उपलब्धि के लिए 'मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन', 'रामकिशन सिंहल फाउंडेशन' और 'म.प्र. प्रगतिशील लेखक संघ' शिवपुरी इकाई से जुड़े साहित्यकारों ने बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें