शिवपुरी। शहर के टूरिस्ट विलेज होटल में शुक्रवार 24 मई को मध्य प्रदेश पर्यटन दिवस शानदार ढंग से मनाया गया। इस खास अवसर पर स्कूल के बच्चों को टूरिस्ट विलेज में आमंत्रित किया गया। केक काटा और मिस्ठान वितरण किया। फिर अनेक मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई। टूरिस्ट विलेज शिवपुरी के मैनेजर नवीन शर्मा एवम सद्दाम खान ने बताया की इस अवसर को खास बनाने का श्रेय हमारे मैनेजिंग डायरेक्टर टी इलैया राजा सर को जाता हैं। आज बच्चों ने इस दिन को खास बनाया। उन्होंने टूरिज्म के बारे में जानकारी हासिल की, साथ ही होटल में रुके हुए अतिथियों के साथ मध्य प्रदेश पर्यटन दिवस मनाया। बच्चों को होटल से जुड़ी जानकारियां दी गई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके विजेता बच्चों को हमने इनाम भी दी। इसके अलावा आज जो भी ग्राहक टूरिस्ट विलेज में डिनर के लिए आयेंगे उनको बीस प्रतिशत डिस्काउंट दिया जायेगा। खास बात ये रही की होटल को खास ढंग की विद्युत साज सज्जा प्रदान की गई जो शाम को देखते ही बन रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें