शिवपुरी। विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला शिवपुरी की रेड क्रॉस समिति द्वारा शिवपुरी जिला स्थित 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी को वर्ष के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित करने पर समिति अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्री रविंद्र चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया! उक्त सम्मान फल स्वरुप शील्ड व प्रमाण पत्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा प्राप्त किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा की गई! प्रतिवर्ष नवंबर माह के अंतिम रविवार को एनसीसी स्थापना दिवस बटालियन मुख्यालय पर मनाया जाता है जिसमें एनसीसी कैडेट्स तथा समस्त बटालियन स्टाफ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं और रक्त एकत्रित कर जिला चिकित्सालय को सौंपते हैं!
एनसीसी की इस उपलब्धि पर 35 मध्य प्रदेश बटालियन शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल सुदिप्ता घोष सूबेदार मेजर जयराम जाट महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार जाटव तथा समस्त स्टाफ द्वारा एनसीसी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें