Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: जिले में शानदार रहा "मतदान उत्सव", जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार ने परिवार सहित किया मतदान, अलसुबह लगीं बूथों पर कतार, पिंक बूथ ने मतदाताओं को लुभाया

मंगलवार, 7 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। देश में लोकसभा के तीसरे दौर का मतदान आज 7 मई मंगलवार को हुआ। सुबह ठीक 7 बजे वोटिंग की शुरुआत हुई। लोगों ने परिवारजनों के साथ केंद्र पर जाकर मतदान किया। सुरक्षा के भी चौकस इंतजाम रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवम कलेक्टर रवींद्र कुमार ने पुलिस लाइन केंद्र पर जाकर मतदान किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और बिटिया भी मोजूद थी। मतदान के बाद सभी ने सेल्फी भी ली। 
द ग्रेट सिंधिया ने की मीडिया से बात, फिजिकल केंद्र पर भी गए
गुना लोकसभा के प्रत्याशी द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बॉम्बे कोठी पर मीडिया से दो मिनिट चार सैकंड बातचीत की।
फिर फिजिकल मतदान केंद्र के अंदर तक गए। बाहर आकर मतदाताओं से हाय हेल्लो की फिर मीडिया के सवालों के चलते चलते जवाब दिए। कांग्रेस प्रत्याशी नजर नहीं आए।
पिंक बूथ पर थी बारात जैसी तैयारी
कलेक्टर रवींद्र कुमार की टीम ने नगर में कुछ पिंक बूथ तैयार करवाए थे।
खुडा वीटीपी स्कूल कैम्पस के बूथ क्रमांक 19, 20, 21 पिंक बूथ थे। यहां के इंतजामों में कूलर, वाटर फैन, पिंक सोफे, पिंक पर्दे, टेंट तक पिंक और ड्यूटी पर तैनात कुछ महिला कर्मचारी पिंक होकर आए थे। जिसे देखकर लोगों ने कहा की ऐसा लग रहा है जैसे बारात आने वाली हो। 
सुबह लगीं थी कतार 
बूथों पर सुबह मतदाताओं की कतार नजर आई। ठंडक के बीच कई जागरूक मतदाता सुबह सीधे बूथ आए और कतार में लगकर वोट डाले।
किसी ने पत्नी, किसी ने परिवार सहित डाला वोट
बूथ पर कोई अपनी पत्नी के साथ कोई परिवार के साथ तो कोई अकेला ही मतदान करने गया। 
मतदान क्रमांक 19, 20, 21 पिंक बूथ बीटीपी स्कूल पर 80 वर्षीय गीता देवी राठौर पोता गुलशन राठौर, बेटा राजेंद्र राठौड़ और बहु रजनी राठौर पहुंची।
इधर सेल्फी प्वाइंट भी रहा बिजी 
केंद्रों पर मतदाताओं को लुभाने सेल्फी प्वाइंट तयार किए गए थे। जो लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हुए। 

तल्ख नजर आए सूरज भगवान तो केंद्र दिखे सुने
आम दिनों से अधिक तेज धूप मंगलवार को थी। सुबह से गर्मी तेज होने का एहसास सुबह 11 बजे तक पूरे इशारे कर चुका था। नतीजे में 40 डिग्री सेल्सियस से दिन में बूथ खाली नजर आए। हालाकि फिर बादल छाने से गर्मी नरम हुई और लोग मतदान करने गए।
बीएलओ की मत पर्ची के बाद भी मांगे आधार या अन्य दस्तावेज
कई लोग मतदान करने पहुंचे। लाइन में लगे और जब बूथ में अंदर पहुंचे तो उनको आधार या 13 में से कोई एक दस्तावेज लाने को कहा। बूथ 21 पर खराब मशीन बदलने आए तहसीलदार ने चुनाव आयोग से निर्देशित पोस्टर दिखाया और किसी तरह की हेल्प से इंकार किया। जबकि दूसरी तरफ प्रदेश चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने एक दिन पहले जन संपर्क के माध्यम से बयान दिया था की बीएलओ की नाम, नंबर और क्यू आर कोड वाली पर्ची किसी मतदाता पर न हो तो 13 में से कोई एक दस्तावेज साथ लेकर जाएं। इस कारण से कई मतदाता गुस्से में घर वापिस गए तो लौटकर ही नहीं आए। 
एक दो जगह हुई मशीनों में परेशानी
 इक्का, दुक्का स्थानों पर मॉक पोल के बाद मशीन खराब हुई जिनको कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तहसीलदार सिदार्थ एवम प्रोफेसर एसएस खंडेलवाल को भेजकर ठीक कराया। ये स्थिति शक्तिपुरम खुडा के बूथ क्रमांक 21 पर बनी जबकि पोलिंग बूथ 132 में भी मशीन खराब हुई थी। हालाकि बाद में कोई दिक्कत नहीं आई।
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, युवा हो या बुजुर्ग सभी ने उत्साह से किया मतदान
इस बार ग्रीन बूथ भी रहे आकर्षण का केंद्र
गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया और पेयजल व्यवस्था का रहा विशेष ध्यान
शिवपुरी, 7 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 7 मई को मतदान किया गया। पूरे जिले में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस निर्वाचन में गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया और पेयजल का विशेष ध्यान रखा गया। छाया के लिए सभी जगह टेंट और पेयजल के लिए मटके रखवाए गए थे। कई केंद्रों पर शरबत भी दिया गया जिससे मतदाता बड़े खुश हुए।
जिले में पांच विधानसभाओं में मतदान हुआ जिसमें करेरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर और कोलारस विधानसभा हैं।जबकि 04 गुना संसदीय क्षेत्र में जिले की तीन विधानसभा पिछोर, कोलारस, शिवपुरी शामिल हैं। और जिले की 2 विधानसभा करेरा और पोहरी ग्वालियर जिले में शामिल हैं।
संसदीय क्षेत्र गुना में गुना की बमोरी, गुना और अशोकनगर की अशोकनगर, मुंगावली और चंदेरी विधानसभा शामिल हैं। 
शिवपुरी जिले में  युवा हो या बुजुर्ग या महिलाएं और दिव्यांगजन सभी ने उत्साह दिखाते हुए मतदान किया। पहली बार वोट कर रहे युवा मतदाता भी उत्साहित दिखाई दिए। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक संपन्न हुआ। प्रत्येक 2 घंटे में मत प्रतिशत की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें शाम 5 बजे तक जिले में 65 % मतदान हो चुका था।
जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने परिवार के सदस्यों सहित पुलिस लाइन स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। मतदान केंद्र कांकर में ग्रीन बूथ बनाया गया जो इस बार आकर्षण का केंद्र रहा। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न हुआ। प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने सतर्क रहकर काम किया। मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए सेक्टर अधिकारी तैनात रहे।
आकर्षक तरीके से सजे आदर्श मतदान केंद्र
आदर्श मतदान केंद्र सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। शादी समारोह की तरह मतदान केंद्रों को सजाया गया। आदर्श मतदान केदो में बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए सहायता, व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। क्यू लैस मतदान के लिए कुर्सियों और सोफे की पर्याप्त व्यवस्था रही। ग्रीन बूथ और इको फ्रेंडली बूथ भी इस बार शामिल रहे।
154 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाओ ने किया
महिलाओं द्वारा संचालित 154 बूथ बनाए गए जिसमें पी 1 से लेकर पी3 तक मतदान दल में सभी महिला सदस्य रहीं। महिलाओं ने बड़े उत्साह से मतदान कराया और सफलतापूर्वक बूथ का संचालन किया।
देखने लायक रहा बुजुर्ग और दिव्यांगों का उत्साह
न केवल युवा मतदाता बल्कि बुजुर्गों और दिव्यांगों का उत्साह भी देखने लायक था। भले ही चलने फिरने में समस्या हो लेकिन दिव्यांगजन और बुजुर्ग मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना मतदान किया और सभी के लिए प्रेरणा बने।
पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं में खुशी जिनकी उम्र अभी 18 वर्ष हुई और जिन्होंने अपना वोटर कार्ड बनवाकर इस लोकसभा चुनाव में पहली बार अपना मतदान किया। उन मतदाताओं में भी खुशी देखी गई।













 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129