Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: कलेक्टर रवींद्र ने ली शिक्षकों की क्लास, कहा, "अगले सत्र के लिए तैयार रहे शिक्षक, खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षक भेजे जाएंगे बाहर"

बुधवार, 15 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। आज दिनांक 15 /5 /24 को नरवर विकासखंड के सिद्धि विनायक कॉलेज में सत्र 23/24 में 10वीं एवं 12वीं के खराब परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक विद्यालय वार जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी एवं जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा ली गई
 कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने सभी हाई स्कूल प्राचार्य को एक-एक कर खड़ा करके खराब परीक्षा परिणाम को लेकर बारी-बारी से चर्चा की उन्होंने कहा कि 20 से 30% परीक्षा परिणाम हमारी शिक्षक होने की गरिमा को लज्जित करता है उन्होंने 10 वीं परीक्षा की हाई स्कूल सुनारी 17% ,  करई 28% , फतेहपुर 18 % छितरी 20% सोहनर 20% सीहोर 24% जुझाई 20% ग्वालिया 25% खुदावली 36% थरथेड़ा 33% रहे  खराब परीक्षा परिणाम को लेकर गहन चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि आप लोग अगले सत्य के लिए तैयार रहें 
उन्होंने सोहनर  हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य  चंद्र प्रकाश जैन को खड़ा कर कहा कि जैन साहब अब ठान लीजिए की आपको अगले सत्र में  अच्छा कार्य करना है आप विज्ञान विषय से हैं।कलेक्टर  ने कहा कि खराब परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को निश्चित रूप से बाहर भेजा जाएगा।
 साथ ही उन्होंने 5वी और 8वीं के अच्छे परीक्षा परिणाम को लेकर प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को बधाई दी उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को स्वयं मैं व्यक्तिगत रूप से देखूंगा।
 साथ ही  5वी और 8वीं में ड्रॉप बॉक्स में छात्र नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि शिक्षक अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से करें साथी अपना कर्तव्य का निर्माण करें ताकि छात्रों को अच्छा माहौल मिल सके उन्होंने कहा कि एमपी टास के छात्रवृत्ति के लिए प्राचार्य अपने संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों से  तीन सेट में फार्म भरवा कर सूची सहित संबंधित कार्यालय में जमा कराये
आधार हेतु लोकसभा केंद्र, समग्र  हेतु जनपद पंचायत,  जाति हेतु तहसील कार्यालय जमा करावे।
उक्त समीक्षा बैठक में करेरा एसडीएम अजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़, डीपीसी विवेक श्रीवास्तव , तहसीलदार अमित दुबे, जनपद पंचायत सीईओ ऐ पी प्रजापति ,  बी ई ओ  आकाश यादव, बीआरसी प्रदीप अवस्थी , रामकृष्ण  शिवहरे , समस्त प्राचार्य ,सीएसी, बीएसी , शिक्षक आदि मौजूद रहे। संवाद मित्र मनोज शर्मा की रिपोर्ट नरवर।














( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129