
अग्रवाल मित्र मंडल का ग्रीष्म कालीन महिला प्रशिक्षण शिविर आरंभ, सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन का दिया जा रहा प्रशिक्षण
शिवपुरी। अग्रवाल मित्र मंडल का ग्रीष्म कालीन महिला प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया हैं। अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा विगत 30 वर्षों से निरन्तर महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में यह शिविर गर्ल्स स्कूल कोर्ट रोड पर लगाया जाता था। इस वर्ष यह शिविर स्वयं के भवन "अग्रसेन भवन शिव मंदिर टाकीज शिवपुरी" पर लगायाजा रहा है। इस शिविर में बच्चीयों ओर महिलाओं को ढोलक, मेंहदी, डान्स, सिलाई ओर व्यूटीसीयन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा। यह शिविर 10 मई से 9 जून तक संचालित होगा। योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। इस शुभारम्भ के अवसर गौरव सिंघल वार्ड 37 के पार्षद मुख्य अतिथि एवम मथुरा प्रसाद गुप्ता ने अध्यक्षता की। एक सैकड़ा के लगभग उपस्थिति रही। इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, हरिकृष्ण अग्रवाल, अशोक गुप्ता ,अशोक सिंघल, अनिल गुप्ता घनस्याम प्रधान, के .सी .गुप्ता, जी. के. बंसल,भरत गोयल, अरविंद जैन, डॉ दिनेश जैन, कृष्णराम बंसल महिला इकाई की अध्यक्ष अंजू गोयल, डोली, लक्ष्मी बंसल, तनुजा गर्ग, कमलेश जैन, साधना अग्रवाल, मंजू मंगल, त्रिशला गुप्ता , डोली मित्तल, विजय मंगलाड़ी एक सैकड़ा के लगभग सदस्य ओर प्रतिभागी उपस्थित थे। अंत में स्वल्पाहार के उपरांत समापन हुआ। सभी से आग्रह है कि उक्त शिविर में भाग लेकर लाभ उठाएं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें