
धमाका बड़ी खबर: मुंबई में आया तूफान, शिवपुरी में घंटों गुल हुई बिजली, न पत्ते हिले, न कोई तूफान आया
शिवपुरी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आज सोमवार को मुंबई में जबरदस्त तूफान आया हैं, लेकिन शिवपुरी में घंटों से बिजली गुल हो गई हैं, जबकि शिवपुरी में न तो पेड़ों के पत्ते हिले, न कोई तूफान आया। आज दिन भर बिजली आती जाती रही। शाम होते होते बिजली का विवेकानंद फीडर बंद हो गया। जब दो घंटे तक बिजली नहीं आई तो शाम सात बजे एमपीईबी के एई बघेल ने जानकारी दी की फॉल्ट के चलते फीडर पर काम चल रहा हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक रात 8.45 पर भी बिजली के दर्शन नहीं हुए। इधर भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हुआ। जिला अस्पताल के वार्डों में तो मरीजों को परेशान देखा गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें