शिवपुरी। आरटीआई एक्टिविस्ट हरवीर सिंह चौहान ने जनहित में लू और धूप से बचने की जानकारी जारी करते हुए भीषण गर्मी से बचाव की अपील की है। दोपहर के समय 11:00 से 4:00 तक विशेष ध्यान रखें कि कोई जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले अगर निकलना भी हुआ तो गमछा टोपी या छाते का उपयोग करें।*पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ जैसे छाछ, लस्सी, नींबू पानी, आम का पाना का सेवन करें।
*यात्रा करते समय पानी जरूर अपने साथ रखें*।
*धूप में खड़े वाहनों में बच्चे एवं पालतू जानवरों को छोड़कर ना जाए।
*पशुओं को छाया में बाँधे और उन्हें पर्याप्त पानी पिलाएं।*लू से प्रभावित व्यक्ति को छाया में लेटा कर सूती गीले कपड़ों से पोछे या पानी का स्प्रे करें।
*कमजोरी, सर दर्द, उल्टी आने पर या मांसपेशियों में ऐंठन हो या चक्कर आए तो तुरंत प्राथमिक सहायता ले एवं डॉक्टर को दिखाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें