Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: "एमपी की सभी सीटों पर कमल खिलने वाला है, इंदौर से इसकी शुरुआत हो चुकी है": यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अशोकनगर में कहा

शनिवार, 4 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
अशोकनगर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गुना-शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अशोकनगर की जन सभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि एमपी में सभी 29 सीटों पर कमल खिलने वाला है। आपने खजुराहो देख लिया है, इंदौर से तो इसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा, "चारो ओर एक ही स्वर है कि फिर एक बार मोदी सरकार और लोगों से पूछा जाता है कि मोदी सरकार क्यों चाहिए? तो लोग कहते हैं कि विकास के साथ-साथ सब कुछ होगा लेकिन 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे'... यह संकल्प जो देश में दिख रहा है वो अभूतपूर्व है। आज भारत एक नया भारत है।" इसलिए हम सभी को मोदी जी के नेतृत्व की आवाज के साथ आगे बढ़ना होगा। यूपी की 80 लोकसभा सीटों की यानी 80 मनकों की माला यूपी मोदी जी के गले में डालने को तैयार है। एमपी में सभी 29 सीट पर कमल खिलने वाला है। आपने खजुराहो देख लिया है और इंदौर से तो इसकी शुरुआत हो चुकी है।
आप भाग्यशाली हैं कि आपके पास ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं : योगी
मुख्यमंत्री योगी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया का स्मरण कर भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि राजमाता ने राममंदिर आंदोलन में अपना योगदान दिया था। राममंदिर के निर्माण के बाद उनका सपना साकार हुआ है।उन्होंने कहा कि गुना-शिवपुरी की जनता की सिंधिया परिवार ने सात दशक से सेवा की है। राजमाता ने 15 साल, माधवराव सिंधिया ने 17 साल और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 20 साल सेवा के संकल्प को पूरा करते जनता की भलाई के साथ ही विकास और प्रगति के लिए कार्य किया। यह कहते हुए मुझे गर्व होता है कि गुना के पास सिंधिया परिवार की विरासत है।
उन्होंने कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आपके पास ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं, ये विकास के सारथी हैं। इनके पास विकास का विजन है।
योगी बोले- राजमाता अयोध्या आंदोलन से जुड़ी रहीं
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- राम लला के मंदिर को बनाने के लिए अयोध्या आंदोलन से राजमाता पूरे समय जुड़ी रहीं। उनके मन में सभी के लिए वात्सल्य था। वो सचमुच राजमाता थीं।
पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है
अशोकनगर में योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। 2014 के पहले आतंकी विस्फोट होते थे, आज पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में एक दशक में देश की दशा और दिशा दोनों बदल गई हैं। इतना काम हुआ है जो 65 वर्षों में नहीं हुआ। देश से आतंकवाद मिट गया। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए। पहले जहां दो वक्त की रोटी के लिए तरसते थे आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है। देश आत्मनिर्भर हो रहा है।
माफिया भी राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए
यूपी के लोगों से मैं बोलता हूं- आपने जो संकल्प लिया कैसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा- मोदी जी और भाजपा की सरकार ने यूपी में राम लला को विराजमान कर दिया। उत्तर प्रदेश की सरकार को जब मौका मिला, यूपी में राम लला का मंदिर बना और वहां के माफिया भी राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए। ये दोनों काम बीजेपी की सरकार ही कर सकती है।
कांग्रेस सर्वे कराकर आधी संपत्ति ले लेगी: योगी
राहुल गांधी ने कहा, हम सर्वे करा देंगे। सर्वे कराकर आपकी आधी संपत्ति ले लेंगे और कहेंगे ये हमारी है। कांग्रेस जजिया कर लगाना चाहती है। कोई स्वीकार करेगा क्या?
वे कह रहे हैं ओबीसी और अजा के आरक्षण में सेंध लगाने का काम होगा। उन्होंने कर्नाटक में इसमें सेंध लगाई है।
औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था, कांग्रेस का विरासत टैक्स भी यही
औरंगजेब क्रूर था। आज भी कोई अपने बच्चे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था। आज कांग्रेस भी इस जजिया कर की बात करती है। कांग्रेस ने जिस विरासत टैक्स की बात कही वो यही है।
हमने 2020 में सरकार नहीं बदली होती तो ये 6 हजार मिल रहे होते क्या : सिंधिया
सभा में सिंधिया ने कहा, आज किसानों को हर साल 6 हजार रुपए मिल रहे हैं। हमने 2020 में सरकार नहीं बदली होती तो ये मिल रहे होते क्या। बताओ सरकार बदलकर ठीक किया कि नहीं। 
सिंधिया बोले- पीएम मोदी कर्मयोगी हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, केंद्र में हमारे मोदी जी कर्मयोगी हैं और यूपी में योगी जी हैं। दोनों मिलकर विकास कर रहे हैं। आज तक ऐसा समय नहीं आया जब संकट आया हो और आपके साथ सिंधिया परिवार खड़ा न रहा हो। कोरोनाकाल में मेरे फेफड़े 60 फीसदी संक्रमित थे, तब गुना, अशोकनगर और शिवपुरी से ऑक्सीजन की कमी के फोन आए, मैंने ऑक्सीजन का प्लेन ग्वालियर पहुंचाया।
सिंधिया ने कहा हमारा आध्यात्मिक संबंध
योगी आदित्यनाथ जी और सिंधिया परिवार के बीच में एक पारिवारिक और आध्यात्मिक सम्बंध रहा है।
पहले दो ट्रेनें आती थीं, अब कई ट्रेनें आ रहीं
सिंधिया ने कहा, जिस अशोकनगर में केवल दो ट्रेनें आती थीं, वहां अब कई ट्रेनें आती हैं। पहले फाटक पर जाम लगता था, हमने आरओबी बनवा दिया। अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय भी स्वीकृत कर दिया है। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129