पूर्व मंत्री यशोधरा राजे के प्रयास से बंद हुआ टैंकर घोटाला
पूर्व मंत्री यशोधरा राजे की मेहनत से मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना पूरी हो पाई उन्होंने कुछ रात डेम पर रुककर काम पूरा करवाया। कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव के साथ मिलकर योजना जेसे तेसे पूरी करवाई आज नगर के प्रत्येक इलाके में मड़ीखेड़ा मोजूद हैं जिससे लोगों को पानी मिलने लगा हैं। लोग भले ही पानी मिलने की बात से इंकार करें लेकिन हकीकत में मड़ीखेड़ा ने जल संकट से निजात दिलाई हैं। ये बात भी सही हैं की नपा के लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के कारण लोगों को नियमित पानी नहीं मिलता। कहीं व्यर्थ बहता नजर आता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें