शिवपुरी। महाराष्ट्र समाज ट्रस्ट के चुनाव दिनांक 12/05/2024 को संपन हुए जिसमे निम्न पदाधिकारी चुने गए। लोकपाल श्री नारायण मुले, अध्यक्ष श्री डी. एस. धुवेकर उपाध्यक्ष श्री हेमंत फड़निस, सचिव श्री नितिन मंदसौरवाले, सहसचिव श्री विजय तीसगॉवकर, कोषाध्यक्ष श्री संजय वांगीकर भंडारी श्री श्रीकांत नेवालकर की नियुक्ति निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. आर. अभ्यंकर द्वारा की गई। चुनाव कार्यक्रम श्री अविनाश जावडेकर द्वारा संचालित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें