शिवपुरी। शिवपुरी-गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमंत Jyotiraditya M Scindia के समर्थन में आज सतीश तिवारी मित्र मंडल ने सघन जन संपर्क किया। नगर शिवपुरी के पुरानी शिवपुरी मंडल के कोर्ट रोड से हनुमान गली और रुई वालों के मकान से शंकर कॉलोनी नहार बिल्डिंग और राजेश्वरी रोड महल कॉलोनी ग्वालियर शूटिंग गली से सत्यनारायण वकील साहब से होते हुए राजेश्वरी रोड राजेंद्र सीमेंट वालों की गली से पार्षद निवास महावीर पैथोलॉजी से प्रहलाद सोनी जी के निवास से जैन मंदिर होते हुए राजेश्वरी रोड से गुरुद्वारे के पीछे महावीर नगर से पुरानी शिवपुरी रोड होते हुए कुशवाहा मोहल्ला जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की गारंटी एवं सिंधिया जी की मेहनत को साकार करने के लिए आने वाली 7 मई को कमल के फूल पर वोट देने का आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें