
धमाका धर्म: दतिया पीतांबरा माई की जयंती पर शिवपुरी में हुआ विशाल भंडारा, रात को भजन संध्या
शिवपुरी। दतिया स्थित मां पीतांबरा माई की आज शनिवार को जयंती के उपलक्ष में शिवपुरी नगर में कार्यक्रम आयोजित
किए गए। पीतांबरा माई की जयंती पर
बड़े पुल के पास शंकर भगवान मंदिर पर
विशाल भंडारा दीपक अरोरा व उनकी
टीम द्वारा आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे से आयोजित इस भंडारे में शाम
4 बजे तक सैकड़ों लोगों ने बैठकर पूड़ी, घुटमां सब्जी, हलुआ, काले चने, कद्दू की
सब्जी, बूंदी का रायते और सेव बूंदी की प्रसादी का आनंद लिया। आज शाम 6
बजे से माधव चोक पर प्रसाद वितरण किया जायेगा। फिर चौराहे पर ही दिल्ली
के कलाकार धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें