'माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन’ 'जागो गांव' चुप्पी तोड़े पहल की. 'यह कार्यशाला लड़कों औरलड़कियों के बीच माहबारी स्वच्छता प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. आज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता तांसु सेंगर, बंशिका कुशवाहा, जाया बाथम, बैस्नवी पाराशर, गुड़िया मौर्य एवम वैष्णवी जाटव को शक्ति शाली महिला संगठन के माध्यम से मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार सुंदरियाल ने उपहार देकर उनका सम्मान किया। प्रोग्राम में आयुष विभाग से शालनी पाराशर एवम स्वास्थ केंद्र जवाहर कॉलोनी से मेडीकल ऑफिसर ने भी
प्रोग्राम में बालिकाओं के तकनीकी प्रश्नों के उत्तर देकर उनको जागरूक किया। आज प्रोग्राम में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया ने सभी का आभार ब्वयक्त किया आज इस अवसर पर सुपरवाइजर नेहा दीक्षित, दीप्ति ,
निवेदिता मिश्रा, राखी अग्रवाल, अंगूरी बाथम ने भी संबोधित किया। प्रोग्राम में श्रद्धा जादौन के साथ शहरी केंद्रों की आगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ एक सैकड़ा किशोरी बालिकाओ ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें