Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस, माहवारी स्वास्थ एवम स्वच्छता प्रबधन संवाद हुआ आयोजित

मंगलवार, 28 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। माहवारी की बात होते ही लड़कियों और महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव की तस्वीर उभरने लगती है. खासकर ग्रामीण और कामकाजी महिलाओं को इस भेदभाव से दो-चार होना पड़ता है. इसी मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग शिवपुरी, शक्ति शाली महिला संगठन, ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन एवम स्वास्थ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आज जिला पंचायत शिवपुरी के सभागार में एक सेकड़ा से अधिक किशोरी बालिकाओं के साथ माहवारी स्वास्थ एवम स्वच्छता प्रबधन संवाद आयोजित हुआ। इसके साथ एक सेकड़ा से अधिक किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ जांच स्वास्थ विभाग एवम आयुष विभाग की टीम के द्वारा किया गया।  कार्यशाला के मुख्य अतिथि देवेंद्र सुंदरियाल ने कहा की माहवारी की बात होते ही लड़कियों और महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव की तस्वीर उभरने लगती है. खासकर ग्रामीण और कामकाजी महिलाओं को इस भेदभाव से दो-चार होना पड़ता है. अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस (28 मई) के मौके पर,माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया. माहवारी के दौरान स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर जागरुकता उत्पन्न करना इसका मुख्य उद्देश्य है. महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया ने कहा की  आज  इस अवसर पर माहवारी स्वच्छता प्रदर्शनी के साथ मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित हुई हैरत की बात है कि आज के समय में भी इसके साथ सामाजिक कलंक और अज्ञानता जुड़ी है. इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप्पी तोड़ना तथा इनकी ओर समाज का ध्यान आकर्षित करना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था. संवाद सह चर्चा के बाद एक लघु फिल्म 'माहवारी या महामारी' प्रर्दशित भी की गई.
'माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन’ 'जागो गांव' चुप्पी तोड़े पहल की. 'यह कार्यशाला लड़कों औरलड़कियों के बीच माहबारी स्वच्छता प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता  लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. आज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता तांसु सेंगर, बंशिका कुशवाहा, जाया बाथम, बैस्नवी पाराशर, गुड़िया मौर्य एवम वैष्णवी जाटव को शक्ति शाली महिला संगठन के माध्यम से मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार सुंदरियाल ने उपहार देकर उनका सम्मान किया। प्रोग्राम में आयुष विभाग से शालनी पाराशर एवम स्वास्थ केंद्र जवाहर कॉलोनी से मेडीकल ऑफिसर ने भी प्रोग्राम में बालिकाओं के तकनीकी प्रश्नों के उत्तर देकर उनको जागरूक किया। आज प्रोग्राम में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया ने सभी का आभार ब्वयक्त किया आज इस अवसर पर सुपरवाइजर नेहा दीक्षित, दीप्ति , निवेदिता मिश्रा, राखी अग्रवाल, अंगूरी बाथम ने भी संबोधित किया। प्रोग्राम में श्रद्धा जादौन के साथ शहरी केंद्रों की आगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ एक सैकड़ा किशोरी बालिकाओ ने भाग लिया।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129