सभी अंतर्राष्ट्रीय कराते फेडरेशन से मान्यता प्राप्त "कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन" के द्वारा दिनांक 8 से 12 मई तक देहरादून के मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में आयोजित "किओ ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप" में, कराते डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के खिलाड़ियों ने एम पी स्पोर्ट्स कराते एसोसियेशन की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन स्वर्ण एवम एक रजत पदक जीतने में अहम योगदान वाले खिलाड़ियों को पड़ाव स्थित आइकोम सेंटर पर, एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय द्वारा सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ आदित्य भदौरिया भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कराते डो एसोसियेशन के तकनीकी निदेशक और एम. पी. स्पोर्ट्स कराते एसोसियेशन के वाइस प्रेसिडेंट शीहान संतोष पाण्डेय ने बताया कि, दीक्षा राजौरिया ने व्यक्तिगत कुमिते स्पर्धा में दो स्वर्ण तथा प्रियांक भदौरिया ने पुरुष टीम कुमिते में स्वर्ण एवं निहारी ने महिला टीम कुमिते में प्रदेश के लिए रजत पदक जीतने में अहम योगदान किया गया।
इनके अलावा वैष्णवी, योगिता अर्पिता एवं शैली गोले ने महिला टीम काता में, तथा पृथ्वीराज पाण्डेय, सौरभ कुशवाह, दुष्यंत आर्य एवं योगेश जाटव ने बालकों की टीम काता स्पर्धा में , एम. पी. को शीर्ष आठ टीमों में स्थान दिलवाने में सफल योगदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें