Responsive Ad Slot

Latest

latest

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम हुए आयोजित

शुक्रवार, 31 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 31 मई 2024। 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में समस्त विश्व एवं भारत में मनाया जाता है। शिवपुरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन के निर्देशन में नोडल अधिकारी डॉ. आशीष व्यास द्वारा संजीवनी क्लीनिक मनीयर, जवाहर कॉलोनी एवं शहरी प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र कमलागंज और सिद्धेश्वर में आम जनता को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया एवं तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज में फिटनेस क्लब द्वारा उपस्थित एथलीट तथा मार्निंग वॉक के लिये आये आमजन को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचने के लिये जागरूक किया गया, उनको तम्बाकू का सेवन नहीं करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इसी क्रम में शहरी प्रा.स्वा. केन्द्र सिद्धेश्वर पर योग के माध्यम से किस प्रकार तम्बाकू के प्रति रूचि उत्पन्न हो इसके बारे में योग क्रियायें आम जनता को सिखाई गई। सर्किल जेल शिवपुरी में बंदियों को तम्बाकू के सेवन से होने वाली बिमारियां जैसे मुख एवं फेफड़े का कैंसर टीबी, लकवा लगना एवं हार्ड अटैक इत्यादि के बारे में बताया गया। इसके सेवन से ही अपराध जैसे गंभीर कृत्य जन्म लेते हैं। तम्बाकू में निकोटिन होता है। जिससे मस्तिष्क में उसके सेंटर बन जाते हैं इस कारण से उसकी लत पड़ जाती है। प्रथम बार में ही तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचना ही एक मात्र उपाय है। तम्बाकू के धुंये में चार हजार किस्म के रसायन होते है जिनमें से 60 तत्व कैंसर जैसे रोग उत्पन्न कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति धूम्रपान नही करता है यदि उसके आस-पास बीड़ी सिगरेट के धू्एं में सांस ले रहा है तो इसे निष्क्रिय धूम्रपान कहते हैं। यह अत्यंत खतरनाक होता है। भारत में प्रतिवर्ष 13 लाख मौतें तम्बाकू के विभिन्न रूप में सेवन करने के कारण हो जाती हैं। धूम्रपान से गर्भवती महिला का गर्भ गिर सकता है। इसके अलावा बच्चा कम वजन का होना, समयपूर्व प्रसव, जन्मजात विकृति हो सकती है। महिला एवं पुरुषों में बांझपन एवं गैगरिन का एक प्रमुख कारण तम्बाकू हैं।
भारत शासन द्वारा 2003 में तम्बाकू उत्पादों के उपभोग को हतोत्साहित करने हेतु सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (व्यापार एवं वाणिज्य) उत्पादन आपूर्ति एवं वितरण के विज्ञापन एवं विनिमय निषेध अधिनियम (कोटपा) लागू किया गया है। इस वर्ष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम का विषय है ‘‘बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना अथवा रक्षा करना’’। इसके अंतर्गत छोटे बच्चों को एवं नाबालिकों को तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचना तथा तम्बाकू के दुष्प्रभाव से बच्चों को जागरूक करना इत्यादि गतिविधियां 31 मई से 21 जून 2024 तक संचालित की जानी है।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129