Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: "बी.ए., बी.कॉम, बीएस.सी. एवं स्नातकोत्तर की आगामी परीक्षाएं शास. कन्या शिक्षा परिसर में होंगी आयोजित"

रविवार, 12 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*लोकसभा चुनाव का ईवीएम स्ट्रांग रूम होने के चलते पी.जी. कॉलेज नहीं होगा विश्वविद्यालय परीक्षाओं का एग्जाम सेंटर
शिवपुरी। शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी 14 मई से आयोजित होने जा रहीं विश्वविद्यालय परीक्षाओं का परीक्षा सेंटर नहीं बनाया जाएगा। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की ईवीएम का स्ट्रांग रूम शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। शास. पी.जी. कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य प्रो. महेंद्र कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 मई से शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी के विद्यार्थियों की बी.ए., बी.कॉम, बीएस.सी. तृतीय वर्ष एवं एम.ए, एम.कॉम, एमएस.सी. चतुर्थ सेमेस्टर की विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं आयोजित होने जा रहीं  हैं। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी के रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर मेडिकल कॉलेज के पास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बनाया गया है। शास. पी.जी. कॉलेज शिवपुरी के विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर पवन श्रीवास्तव एवं प्रोफेसर पुनीत कुमार ने प्रेस को जारी वक्तव्य में कहा है कि शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में अध्ययनरत रेगुलर एवं प्राइवेट सभी प्रकार के विद्यार्थियों की प्रातःकालीन एवं दोपहर कालीन पाली में आयोजित होने वाली समस्त विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में मेडिकल कॉलेज के पास ही आयोजित होंगी। पी.जी. कॉलेज शिवपुरी के समस्त विद्यार्थी जीवाजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी आगामी परीक्षाओं का कार्यक्रम देखकर निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार परिवर्तित परीक्षा केंद्र शास. कन्या शिक्षा परिसर पहुंचना सुनिश्चित करें। 
परीक्षा केंद्र के परिवर्तन के संबंध में महाविद्यालय प्राचार्य एवं वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र कुमार का कहना है कि कॉलेज विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए मेडिकल कॉलेज से लेकर परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या शिक्षा परिसर तक साइन बोर्ड भी लगवाने की व्यवस्था की जा रही है। विद्यार्थियों तक परीक्षा केंद्र में बदलाव की सूचना सम्यक रूप से पहुंच सके इस निमित्त मीडिया, सोशल मीडिया एवं संचार के अन्य साधनों के माध्यम से सूचित करने के प्रयास महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा किए जा रहे हैं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129