शिवपुरी। शहर के पुराने वायपास पर शनिवार की शाम कुछ मजदूरों ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को सड़क पर जाम लगाने की धमकी दे डाली। दरअसल सुरवाया इलाके के ये मजदूर जिस ट्रक में सवार थे उसे ट्रैफिक पुलिस ने नो इंट्री के फेर में रोक लिया। लेकिन मामला तब बिगड़ने लगा जब ट्रक चालक ने मजदूरों
के कहने पर शहर में वाहन लाने की बात कही। ये मजदूर जिनको सुरवाया से शहर के गौ शाला इलाके में जाना था वे अपनी
जिद पर ट्रक को सिटी में लेकर आ गए लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने रोका और चालान की बात कही तो मामला बिगड़
गया। बाद में ट्रक को ट्रैफिक कार्यालय के जाया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें