शिवपुरी। देहात थाना स्थित सब्जी मंडी के पीछे वजरिया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी निवासी सरस्वती उपाध्याय पत्नी कपिल उपाध्याय ने पुलिस को आवेदन देकर जान माल की रक्षा की मांग की हैं। आवेदन में लिखा हैं की घटना दिनांक 25.5.2024 के शाम 7.00 बजे की बात है कि मेरा पडोसी टिक्कू मुसलमान मेरे घर पर आया और मुझे गालीगलोचड करने लगा व मेरे घर पर पत्थर फेकने लगा मेने मना किया तो डंडा लेकर आया और मारनेपर आमाद हो गया मेने अपने पति को फोन कर बुलाया मेरा पति कपिल आया तो उसने मेरी पति की गलेवान पकड कर उसे मारनेलगा और साथ में चाकू से मेरे पति पर हमला किया मेरा पति चाकू से बचाव किया इस तरह टिक्कू मुसमान ने तीन चार तार चाकू से हमला किया मेने इस सम्बन्ध मे देहात थान से आवेदन किया लेकिन उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की है। तथा टिक्कू मुसमान मुझ आवेदिका व मेरेपतिव वच्चे के साथ कभी भी कोई भी घटना घटित कर सकता है मुझे ब मेरे पति को जान माल की खतरा बना हुआ है वह अभी भी गाली गलोच करता है और कहता कि मैं तुझे व तेरे पति को जान से मार चुगा उक्त घटना को पुरे मोहल्ले वालो ने देखी है जित्तकी जांच की जा सकती है।
अत निवेदन टिक्कू मुसलमान के विरुद्ध रिर्पोट दर्ज की जावे और मेरी व मेरे पति की जान माल की रक्षा व सुरक्षा करायी जाने की कृपा करे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें