शिवपुरी। जिला स्तरीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक गीता पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। इस बैठक में जिले के विभिन्न विद्यालयों की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री उमराव सिंह मरावी ने समीक्षा की इसके साथ ही उन्होंने कक्षा 5 एवं कक्षा 8 के बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर हुए परीक्षा परिणाम की भी समीक्षा की। इस बैठक में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्राचार्य को कलेक्टर रविंद्र द्वारा सम्मानित किया गया जबकि खराब रिजल्ट देने वाले प्राचार्य को कार्य योजना बनाकर अच्छे से कार्य करने हेतु प्रेरितु किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री उमराव सिंह मरावी एवं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने जिला उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को उत्कृष्ट विद्यालय के श्रेष्ठतम परिणाम के लिए सम्मानित किया ज्ञात रहे जिला उत्कृष्ट विद्यालय का विगत कई वर्षों का परीक्षा परिणाम लगभग शत प्रतिशत आ रहा है विद्यालय के छात्र-छात्राएं लगातार मध्य प्रदेश लेवल पर टॉप 10 में अपना स्थान बनाकर जिले का तथा विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है।
इस वर्ष जिला उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 12 के 190 छात्र-छात्राएं मेधावी श्रेणी के अंतर्गत उत्तीर्ण हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें