Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी के युवक पर पुणे के बहुचर्चित पोर्श कार एक्सीडेंट के मामले में केस दर्ज, आपत्तिजनकर वीडियो इंस्टा, यू ट्यूब पर किए थे पोस्ट

रविवार, 26 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
महाराष्ट्र/पुणे/शिवपुरी। महाराष्ट्र के पुणे में हुए बहुचर्चित पोर्श कार एक्सीडेंट के मामले में शिवपुरी निवासी एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुणे पुलिस ने साइबर एक्ट के तहत यह केस दर्ज किया है। अभी युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें की शिवपुरी के इस युवक पर आरोप है कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तीन अलग-अलग वीडियो पोस्ट किए। जिसमें वह महिलाओं के प्रति घोर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता नजर आ रहा हैं। इसके साथ ही पुणे के पोर्श कार एक्सीडेंट से जुड़ा वीडियो भी इनमें शामिल था।
पुणे पुलिस की साइबर शाखा ने इस युवक के खिलाफ साइबर सेल में अपराध क्रमांक 430/24 के तहत एक मुकदमा पंजीबद्ध किया है। साइबर पुलिस ने धारा 294 B 509 के साथ 67-IT act की कार्रवाई की है। युवक का नाम आर्यन देव नीखरा है। वह वर्तमान में दिल्ली रहकर खुद को मीडिया क्रिएटर बता कर काम कर रहा है। उसने अपने यूट्यूब चैनल के साथ-साथ इंस्टाग्राम चैनल पर भी आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई थी।
नाबालिग की मां ने वीडियो जारी कर कार्रवाई की मांग की थी
पुणे पोर्श कार मामले में कथित नाबालिग की मां ने कुछ दिन पहले वीडियो जारी कर इस युवक पर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि जो वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं वह मेरा बेटा नहीं है। पुलिस से कार्रवाई की मांग है। दरअसल, वीडियो बना रहा आरोपी युवक खुद को बिजनेसमैन का नाबालिग बेटा बता रहा था। वीडियो इस तरह पोस्ट किया था कि लगे जैसे उसने जमानत मिलने के बाद इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रेप वीडियो पोस्ट किया हो। लेकिन पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि वह असल में बिजनेस का बेटा नहीं बल्कि शिवपुरी का आर्यन देव नीखरा है। जो इस समय दिल्ली में खुद को मीडिया क्रिएटर बता कर रह रहा है।
पुणे में ये हुआ था बहुचर्चित पोर्श कार एक्सीडेंट मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे में एक बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे ने 2 करोड़ रुपए की कार से दो लोगों को कुचल दिया था। इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। दोनों मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। इस मामले में बाद में कई बार और पब कार्रवाई का शिकार हुए। वहां बुलडोजर चलने जैसी खबरें भी सामने आई। साथ ही साथ कोर्ट की सुनाई गई सजा भी चर्चा का विषय बनी।
क्या हैं रेप सांग के बोल
वीडियो में एक आर्यन देव नीखरा ने खुद बिजनेसमैन का नाबालिग बेटा बताते हुए दुर्घटना का मजाक उड़ाते हुए गाना गाया, “कुछ सुनोगे, मेरी पोर्शे में करके बैठे मैं नशे, सामने आया कपल मेरे अब वो है नीचे बहुत घिसा-पिटा लग रहा है, सॉरी गाड़ी छूट गई आप पे, सत्र की उम्र खूब पैसे मेरे बाप पे, एक दिन मैं मिल गया मुझे जमानत, फिर से दिखाऊंगा सड़क का खेल।"
"मैं अपनी पोर्शे कार में नशे में बैठा था। मेरी कार के सामने एक जोड़ा आ गया, लेकिन अब वे इसके अधीन हैं। यह बहुत घिसा-पिटा लगता है, क्षमा करें मैं आपके ऊपर से निकल गया। 17 साल की उम्र में मेरे पिता के पास बहुत पैसा है... मुझे जमानत मिल गई, मैं फिर सड़क पर अपना खेल दिखाऊंगा।'















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129