शिवपुरी। सनातन धर्म से जुड़े गौ संरक्षण गौ रक्षा केंद्र नीमच से श्री गौशरणनन्द जी महाराज का शिवपुरी आगमन हुआ। जिनकी मंशापूर्ण ज्योतिष पंडित विकास दीप शर्मा से भेंट ओर चर्चा हुई।
सनातन धर्म की रक्षा हेतु, गौ संरक्षण चर्चा के साथ बीजेपी प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी गुना शिवपुरी संसदीय छेत्र के विकास और उन्नति के लिए उनकी विजय को मध्यप्रदेश में नंबर one विजय बनाने के लिए डोर टू डोर संपर्क अभियान से जोड़ना, ओर पूर्ण प्रयास करना कि हर नागरिक अपने अमूल्य वोट का सही जगह प्रयोग करे ।
7 मई 2024 को अपना अमूल्य समय निकालकर हर व्यक्ति अपना वोट अवश्य दे । मतदान अवश्य करे। निवेदक डॉ विकासदीप शर्मा श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिवपुरी। 9993462153

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें