उक्त गठित दल में श्री दीपक कुशवाह जिला आयुष्मान समन्वयक जिला चिकित्सालय शिवपुरी, श्री सुनील जैन एलडीसी फॉर एमआईएस शहर प्राथ.स्वा.केन्द्र जवाहर कॉलोनी, श्री कमल बाथम एलडीसी फॉर एमआईएस शहरी प्राथ.स्व. केन्द्र कमलागंज एवं श्री देव धनोलिया आउटसोर्स ऑपरेटर संजीवनी क्लीनिक मनियर द्वारा जेल उप अधीक्षक श्री दिलीप सिंह, डॉ० जलज शर्मा एवं अन्य जेल स्टॉफ द्वारा कैम्प में सहयोग प्रदान किया। जिसमें 38 पात्र बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
सर्किल जेल शिवपुरी में परिरूद्ध बंदियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए
शिवपुरी। जेल मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय शिवपुरी द्वारा गठित दल द्वारा दिनांक 17.05.2024 को सर्किल जेल शिवपुरी में परिरूद्ध बंदियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें