लेफ्टिनेंट धीरूनवा करासू, जयपुर से पैरा अधिकारी होशियार सिंह आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने जितेंद्र को शहीद का दर्जा देने फौजी के परिवार की तर्ज पर उनके परिजनों को सुविधा देने की मांग की है।
पिता की पहले हो चुकी मौत, मां व पत्नी का रोकर बुरा हाल
अग्निवीर जितेंद्र करीब 23 साल का था। वह 3 साल पहले भर्ती हुआ था। भर्ती होने के कुछ समय बाद उसकी शादी हो गई थी। पिता की पहले ही मौत हो चुकी। दो भाइयों में जितेंद्र छोटा था। जितेंद्र की मौत से मां व पत्नी का बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें