Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: अग्निवीर जवान जितेन्द्र सिंह तंवर की जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकी मुठभेड़ में मौत

रविवार, 12 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
राजस्थान। रैणी उपखंड क्षेत्र की छिलोड़ी ग्राम पंचायत के गांव नवलपुरा में शुक्रवार को अग्निवीर जवान की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सरपंच प्रतिनिधि मुरारी लाल यादव ने बताया कि नवलपुरा निवासी जितेन्द्र सिंह तंवर पुत्र स्व. मगन चंद तंवर श्रीनगर आर्मी में श्री पैरा एसएफ के पद पर कार्यरत था। एक दिन पहले गुरुवार दोपहर जयपुर से सूचना मिली कि जितेन्द्र की सिर में गोली लग जाने से मौत हो गई है। इस सूचना पर परिजनों ने आर्मी बटालियन श्रीनगर से संपर्क कर पुष्टि की। पुष्टि हो जाने के बाद गांव में गमगीन माहौल हो गया। सेना की ओर से बताया गया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकी मुठभेड़ में जितेंद्र की मौत हुई। मृतक जवान का पार्थिव शरीर लेकर सेना के अधिकारी शुक्रवार शाम करीब 5 बजे गांव में पंहुचे, तो अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जितेंद्र के पार्थिव शरीर को बड़े भाई सुनील ने मुखाग्नि दी। इस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता के जयकारे लगाए। रैणी तहसीलदार कैलाश चंद मेहरा, डीएसपी मनीषा मीणा, थानाधिकारी रामजीलाल मीणा, भाजपा नेता बना राम मीणा, सुनीता मीणा, राजपूत समाज राजगढ़ के अध्यक्ष बिजेंद्र बबेली, अलवर से सेना के
लेफ्टिनेंट धीरूनवा करासू, जयपुर से पैरा अधिकारी होशियार सिंह आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने जितेंद्र को शहीद का दर्जा देने फौजी के परिवार की तर्ज पर उनके परिजनों को सुविधा देने की मांग की है।
पिता की पहले हो चुकी मौत, मां व पत्नी का रोकर बुरा हाल
अग्निवीर जितेंद्र करीब 23 साल का था। वह 3 साल पहले भर्ती हुआ था। भर्ती होने के कुछ समय बाद उसकी शादी हो गई थी। पिता की पहले ही मौत हो चुकी। दो भाइयों में जितेंद्र छोटा था। जितेंद्र की मौत से मां व पत्नी का बुरा हाल है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129