Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अभी अभी: शहर के फतेहपुर इलाके में फैली लाइन वाली घरेलू गैस रिसाव की अफवाह से हड़कंप, एसडीएम, एसडीओपी दमकल और दल बल को साथ ले जा पहुंचे मौके पर, हकीकत निकली कुछ और पढिए पूरी खबर, लिंक क्लिक कीजिए

रविवार, 19 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। शहर के फतेहपुर इलाके में लाइन वाली घरेलू गैस रिसाव की अफवाह से हड़कंप मच गया। लोगों ने जब एक बिजली के पोल के पास धुआं उठते देखा तो प्रशासन को सूचना दी। जिस पर आनन फानन में  एसडीएम अनूप श्रीवास्तव से लेकर एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने दमकल बुलाते हुए दल बल के साथ मौके पर इंट्री
ली। टीम ने देखा तो वास्तव में एक बिजली के पोल के नीचे नाली के पानी से धुआं उठ रहा था। जिस पर एसडीएम ने सजगता का परिचय देते हुए थिंक गैस के मैनेजर को तलब किया। जिसे देखते ही मीडिया सवाल जबाव करने लगी।
लेकिन मैनेजर ने एसडीएम को बताया की उनकी लाइन तो उक्त इलाके में अभी बिछाई ही नहीं गई। तब हकीकत जानने की कोशिश की तो देखा मौके पर करंट आ रहा था जिसके बाद एमपीईबी को मौके पर बुलाया गया तो पड़ताल
में साफ हुआ की बिजली का पोल नाली में हैं और अर्थिंग पास होने से भीषण गर्मी में पोल गर्म हो रहा हैं। आसमान से बरसती आग के बीच बिजली पोल गर्म हुआ तो नाली के पानी ने गर्म होकर भाप फेकनी शुरू कर दी। पूरी हकीकत जानने के बाद टीम ने राहत की सांस ली और मौके से वापस लौट आई। 
पिछले गेस हादसे की यादों से फैली देहशत 
शहर के झांसी तिराहा इलाके में बीते साल जब एक घर में ब्लास्ट के साथ आग लगी और उसी दौरान उक्त इलाके में गैस लाइन की जगह जगह लिकेज से आग की लपटे देखी गई तो लोग आज भी गैस रिसाव समझ बैठे। उस हादसे में एक ही परिवार के तीन सद्स्य खत्म हो गए थे।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129