आज दिनाक 31 मई 2024 को प्लेनेट ऑफ फिजिकल फिटनेस क्लब ने स्थानिय तात्या टोपे शारीरिक महाविद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया एवम शपथ ली की दूसरों को इसके सेवन से रोकना और इसके प्रति जागरूक करना हमारा कर्तव्य हैं। लोग नशीले पदार्थों से दूर रहें। डॉक्टर श्री राजेंद्र व्यास जी द्वारा इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया की इनके सेवन से मूंह का कैंसर, ह्रदय रोग, मस्तिष्क विकार, धमनियों में खून की रुकावट, फेपड़ों की विमारियां एवम पाचन संबंधी रोग इत्यादि पर प्रकाश डाला, क्लब के बैनर तले साई फिटनेस क्लब ने भी शपथ ली, क्लब के सदस्यों में विक्रम सिंह, गोपाल कृष्णा शर्मा, प्रताप तोमर, शेर खान, महेंद्र राजावत, पंकज शर्मा,राजू बाथम, विनोद खटीक आदि सदस्य और बच्चे साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें