शिमला से आए हिमांशु, मिले द ग्रेट सिंधिया से
शिवपुरी में किराना व्यवसाई रामकिशोर गुप्ता के बेटे हिमांशु गुप्ता शिमला में नोकरी करते हैं। उन्होंने अपना वोट डालने के लिए दूर का सफर किया और एक दिन पहले शिवपुरी आकर पहले बीजेपी प्रत्याशी द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले उनका आशीर्वाद लिया और फिर खुडा के केंद्र पर मतदान किया। उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।जब धमाका ने हिमांशु से बात की तो उन्होंने कहा की मैं शिवपुरी से लगभग 900 किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश से आया हूं। वोट देने के अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए और लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए में इतनी दूर से यहां आया हूं। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को पूरी जिम्मेदारी के साथ भाग लेना चाहिए। हमारे देश की सरकार को चुनने का जो अधिकार हमें हमारे संविधान द्वारा प्राप्त है, उस अधिकार का लाभ उठाने के लिए हमें हमारे वोट डालने का कर्तव्य अवश्य ही पूरा करना चाहिए। वोटिंग का जितना अधिक प्रतिशत होगा, उतनी ही मजबूत हमारी सरकार होगी। एक एक व्यक्ति की सहभागिता इसमें मायने रखती। अतः आप सभी से भी मेरी अपील है कि सभी अपना अमूल्य वोट देने जरूर जाएं और दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रोत्साहित अवश्य करें।
बैंगलोर से आए इंजीनियर अतुल जैन ने डाला वोट
फ्लाइट पकड़कर आए गंगन अरोरा के अनुज चिराग
चिराग अरोरा जो कि शिवपुरी निवासी व्यवसाई गगन अरोरा के अनुज हैं, विगत 20 वर्षों से शिवपुरी से 1500 km दूर कर्नाटक के बैंगलोर में रहते हैं। वो हर बार अपना मतदान करने, चाहे वो लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का और कई बार नगरपालिका के चुनाव में भी आकर अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं। पिछले नवंबर में वो विधानसभा के चुनाव में आए थे, हाँलाकि हाल ही हुए विवाह के चलते उनकी पत्नी का वोटर id नहीं बन पाया था. इस चुनाव में अपनी पत्नी का नाम का पंजीकरण सुनिश्चित करके वो अपनी पत्नी संग बैंगलोर से दो दिन के लिए विशेष रूप से बैंगलोर से ग्वालियर फ्लाइट लेकर शिवपुरी आए और मतदान किया। विमान सेवा के लिए उन्होंने द ग्रेट सिंधिया का आभार भी जताया।
भोपाल से पत्नी संग आया विशाल मंगल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें