ग्वालियर। शहर के मध्य स्थित ऑप्टिमस महाविद्यालय में 12 के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया , जिसमे शहर के कई शासकीय , अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन से हुयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी ऋषभदेव आनंद जी , प्रबंधक आदर्श गौशाला , डॉ केशव पांडेय, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार , डॉ संजीव गुप्ता, प्रोफेसर Govt SLP College उपस्थित थे।
स्वामी जी ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह युग जिसे लोग कलियुग कहते है जिसमे श्री कृष्ण को माखन चोर कहा जाता है और गौमाता नंगे पैर चलती है इसके बाबजूद भागवत गीता पर कई शोध कार्य चल रहे है। शोधार्थी आध्यात्म की ओर आकर्षित हो रहे है। विधार्थियों को इस डिजिटल युग में मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाना होगा। डिजिटल एजुकेशन पर ध्यान केन्दित करते हुए युवा शक्ति को वास्तविक ज्ञान पर बल देना होगा तभी हम सही मायने में सफलता प्राप्त करेंगे।
डॉ केशव पांडेय जी ने छात्र छात्राओं को कहा कि आशाबादी रहें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। आपके द्वारा 12 परीक्षा में जो मार्क्स लाये गए है जिसके लिए आज आपका यहाँ सम्मान किया जा रहा है , इसी तरह आप अपने जीवन में आगे भी सफलता प्राप्त करें और देश, समाज, और परिवारजनों का नाम रोशन करें।
Govt. SLP College के प्रोफेसर डॉ संजीव गुप्ता जी ने ऑप्टिमस महाविद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के लिए डायरेक्टर विनोद अग्रवाल जी की सराहना की। उन्होंने कहा विगत वर्ष भी महाविद्यालय द्वारा Big Idea Contest आयोजित किया गया था। जिसमे विद्यालयों के बच्चों द्वारा साइंस मॉडल के प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये गए थे। उन्होंने कहा हमारे बीच स्वामी जी उपस्थित है जिन्होंने गौ सेवा के क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त की है। आदर्श गौशाला में किये जा रहे Innovation को देखने के लिए प्रोग्राम आयोजित किये जाते है और कई शोध अभी चल रहे है। आप सभी एक बार आदर्श गौ शाला अवश्य जाएँ और गौसेवा भी कितने इनोवेशन और बेहतर प्रबंधन से की जा सकती है इसे देखें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद अग्रवाल , डायरेक्टर ऑप्टिमस महाविद्यालय ने की।
कार्यक्रम में शहर के 150 प्रतिभावी छात्र - छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए। विद्यालयों , कोचिंग संस्थानों के शिक्षकगणों के साथ अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार श्री महामाया प्रसाद , वाईस प्रिंसिपल एवं संचालन श्री बसंत सिंह राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ उपस्थित थे।
टॉप 10 विद्यार्थी
छात्र का नाम संस्था का नाम प्रतिशत
1. Himanshu Sharma Commerce Point 94.6%
2. Poonam Gurjar Gangil Maths Classes 93 %
3. Himanshu Kaurav O. P. Jha Physics Classes 91.8%
4. Shreshtha Shrivastav Naveen Convent H S School 90.2%
5. Nishtha Jain MLB School 92.4%
6. Rudransh Sharma SMHSS 95.8%
7. Ritik Jain Chetana Shiksha Mandir 91.6%
8. Nihal Shrivastav Kiddy’s Corner School 90%
9. Vash Thakur YPS Academy 88%
10. Shrishti Gupta Excellence School 88%

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें