Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के इन्दरमल‌ जैन की पोती से की अपने बेटे कुणाल की सगाई

गुरुवार, 23 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे अधिक पापुलर  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा ने अपने बेटे कुणाल की सगाई कर दी हैं। उन्होंने भोपाल के इन्दरमल‌ जैन की पोती से अपने बेटे की सगाई की हैं। धमाका टीम की तरफ से उन्हें बहुत बहुत बधाई। सगाई के बाद से पूर्व सीएम के शिवराज का परिवार खुशियों से झूम उठा है। सगाई के बाद से दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
कुणाल का डेयरी बिजनेस पर फोकस
शिवराज के छोटे बेटे कुणाल सक्रिय राजनीति से दूर रहते हैं। उनका फोकस अपने बिजनेस पर रहता है। वे डेयरी का बिजनेस करते हैं। 27 वर्षीय कुणाल के 25वें जन्मदिन पर पिता शिवराज सिंह चौहान ने भावुक पोस्ट लिखी थी।
तब उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, आज कुणाल 25 वर्ष का हो गया, ये वर्ष कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। मुझे वो दिन याद है, जब 19 जून को कुणाल का जन्म हुआ था। तब मैंने अपनी गोद में लेकर उसके कान में गायत्री मंत्र पढ़ा था और भगवान से यही प्रार्थना की थी कि हे मेरे प्रभु इसे सद्बुद्धि देना, सन्मार्ग पर चलाना।
आज मेरे मन में संतोष और आनंद का भाव है कि मैंने जो प्रार्थना की थी, वो सफल हो रही है। कुणाल उसी राह पर चल रहा है। कार्तिकेय और कुणाल दोनों को सन्मार्ग पर चलते देखकर मन आनंद और प्रसन्नता से भर जाता है। एक पिता के लिए इससे ज्यादा गर्व और किस बात पर हो सकता है।
शिवराज सिंह चौहान की बहू Shivraj Singh Chauhan ki bahu Shivraj Singh Chauhan daughter in law Shivraj Singh Chauhan son engagement Shivraj Singh Chauhan ke bete ki sagai पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की सगाई
#ShivrajSinghChouhan















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129