
धमाका न्यूज: भार्गव ब्राह्मण समाज शिवपुरी ने राजमाता कैलाशवासी माधवी राजे सिंधिया को मौन रखकर दी विनम्र श्रद्धांजलि
शिवपुरी। भार्गव ब्राह्मण समाज शिवपुरी ने श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया की परम पूज्य माताजी श्रीमंत राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी के कैलाश वासी होने पर उन्हें मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी। भृगु भवन फिजिकल रोड शिवपुरी पर समाज बंधु एकत्रित हुए। जहां रघुवंशम भार्गव समाज के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा सेवानिवृत्ति फॉरेस्ट ऑफीसर एवं भृगु वंशम समाज सेवा पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. बीके. शर्मा, रघुवंशम सेवा समाज पब्लिक ट्रस्ट के संरक्षक श्री चंद्र भूषण पांडे के साथ साथ श्री महेश भार्गव जय महांकाल, उत्तम व्यास, जयप्रकाश भार्गव लक्ष्मी नारायण मिश्रा राकेश मिश्रा, राकेश आचार्य आदर्श शर्मा कैलाश भार्गव हरिशंकर भार्गव, पुरुषोत्तम शर्मा पवन शर्मा महेंद्र कोठारी पवन आचार्य, नरेश भार्गव अमित भार्गव,अंकित तिवारी, नरोत्तम भार्गव भेड़ोंन, शैलेंद्र टेड़िया, देवेंद्र भार्गव, राजेश त्रिपाठी, अजय भार्गव पार्षद, अजय राज शर्मा, नीरज भार्गव आदि उपस्थित रहे l

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें