शिवपुरी/दिनारा। दिनारा में तीन युवकों ने एक 17 साल की नाबालिग के साथ दोस्ती की आड़ लेकर गैंगरेप कर डाला। इनमें से एक ने उससे दोस्ती की पींगे बढ़ाई फिर दोस्ती को दगा देकर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ एक विवाह वाटिका में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म कर डाला और धमकी देकर नाबालिग को जाने दिया। एसपी अमन सिंह राठौड़ के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सुझबुझ का परिचय देते हुए आरोपियों की घेराबंदी की। जो झांसी भागने की जुगत में थे लेकिन उसके पहले पुलिस ने आरोपी विपिन यादव, जाकिर खां सहित शौकीन खान को बंदी बना लिया। (सुनिए क्या बोले एसपी)
घटना की ये रही परिणीती
महिला संबंधी अपराधों में शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई हैं, पुलिस थाना दिनारा द्वारा नाबालिक बालिका के साथ हुये गैंग रेप के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी हैं। घटना को लेकर
आज दिनांक 31.05.2024 को फरियादिया ने थाना दिनारा आकर रिपोर्ट की कि प्रार्थिया 15 दिन पहले दिनारा आयी थी। मेरी दोस्ती दिनारा के विपिन यादव से हो गयी थी, दिनांक 28.05.2024 को दोपहर में फरियादिया खेत तरफ गयी थी तभी वहां पर विपिन यादव व उसका दोस्त जाकिर खां आये जो फरियादिया को बहला फुसला कर अपने साथ होटल पर खाना खिलाने की बोल कर मोटर सायकल पर बिठाकर ले गये एवं होटल पर ना ले जाकर तिवारी बाटिका दिनारा के कमरे में ले गये। जहां विपिन ने फरियादिया के साथ जवरजस्ती गलत काम किया। उसके बाद जाकिर खां एवं शौकीन खान ने जबरदस्ती गलत काम किया। इसके बाद उक्त तीनों फरियादिया से बोले की किसी को कुछ मत बताना नहीं तो तुझे एवं तेरे भाई को जान से मार देंगे। उक्त रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक 102/2024 धारा 376डी, 363, 342, 506 भादवि एवं धारा 5जी, 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इनाम किया घोषित
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया एवं आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिये आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये गठित पुलिस टीमों के द्वारा भरसक प्रयास किये गये एवं संभाबित जगहों पर दबिस दी गयी, आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त आरोपी आरटीओ वैरियर शिकंदरा के पास बने हेलीपैड ग्राउण्ड के पास झाडों मे छिपे हैं जो बस द्वारा झांसी जाकर फरार होने की फिराक मे हैं, उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर दबिस दी गयी एवं तीन आरोपियों 1. विपिन यादव 2. जाकिर खां 3. शौकीन खान को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष भार्गव, थाना प्रभारी अमोला उनि अमित चतुर्वेदी, थनरा चौकी प्रभारी उनि रामानंद पचौरी, मगरोनी चौकी प्रभारी उनि जूली तोमर, उनि अंजली सिंह, सउनि विवेक भट्ट, सउनि विनोद गौतम, सउनि सुल्तान सिंह, प्रआर हिमांशु, प्रआऱ रवि मांझी, प्रआर विजय कटारे, आर आशीष, संदीप, शिवम, पवन, मनीष, पीकेश कुमार, रामपाल, रामवीर, महिला आर पूजा प्रजापती, शिमरन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें