शिवपुरी। जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा शिवपुरी जिले के प्रत्येक विकासखंड में प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी प्राचार्य से हर दिन चर्चा की जा रही है इस क्रम में बीते रोज पिछोर और शुक्रवार को खनियाधाना विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय ,माध्यमिक विद्यालय ,हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों से वन टू वन चर्चा करते हुऐ परीक्षा परिणाम की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने पिछोर विकासखंड में 30% से कम रिजल्ट वाले दस हायर सेकेण्डरी/हाईस्कूल विद्यालयों के प्राचार्यो से बन टू बन चर्चा करते हुऐ नाराजगी जताते हुए कुछ प्राचार्यों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान परीक्षा परिणाम के बारे में प्रत्येक प्राचार्यों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई, कुछ ने अतिथि शिक्षको को दोषी ठहराया,तो किसी ने वर्तमान में हुऐ उच्चपदभार ग्रहण करने का अपना कारण बताया। उन्होंने प्रोफाइल अपडेशन,ड्रॉप आउट छात्रों पर विस्तार से चर्चा कर समय सीमा में यह कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि आप लोग बच्चों को विद्यालयो में ऐसी शिक्षा दें ताकि बह आपके गांवों से जाने के बाद भी आप लोगो को याद करें ।इसलिए आप लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा दें जिससे परीक्षा के परिणाम अच्छे मिल सके। उन्होंने अतिथि शिक्षको की भर्ती में योग्य व्यक्ति के चयन करने को कहा, उन्होंने कहा कि खराब परीक्षा परिणाम वाले अतिथियों को नए सत्र में न रखने को कहा जिसका परीक्षा परिणाम अच्छा है उसे ही रखे।तथा ऐसे प्राचार्य जो वर्षो से एक ही विद्यालय पर जमे हुए हैं,और परीक्षा परिणाम भी नही सुधार पा रहे उन्हें अन्यत्र स्थानांतरण के प्रस्ताव तैयार कर भेजें।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कहा कि आप लोग विद्यालयों में बच्चों के साथ मेहनत करें और उन्हे अच्छी तरह पढ़ाए तो परिणाम भी बेहतर देखने को मिलेंगे l जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने समीक्षा के दौरान कहा कि आप लोग नियमित अध्यापन कार्य कराए, नियमित कक्षाएं लगेगी तो बच्चे हर हाल में आयेंगे। डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने भी प्राथमिक एवं माध्यमिक के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि छोटे बच्चो को अंग्रेजी की फॉर लाइन की कोपियो से अंग्रेजी वर्णमाला सिखाया जाए तथा प्रतिदिन अंग्रेजी के 10 मीनिंग बच्चों को याद कराए जाएं साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र से जारी होने वाले निर्देशों का पालन किया जाए एफ एल एन ,शिक्षक संदर्शका, अभ्यास पुस्तिका ,का पूर्ण उपयोग किया जाए इसके साथ ही डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने शिक्षकों से कहा कि कक्षा में जाने से पूर्व लेसन प्लान अवश्य बनाएं कि आप किस कक्षा में किस सब्जेक्ट में किस टॉपिक को पढ़ाने वाले हैं बच्चों को सिलेबस तथा ब्लूप्रिंट से आवश्यक रूप से अवगत कराएं इस दौरान एसडीएम जेपी गुप्ता द्वारा भी शिक्षकाें से भविष्य में अच्छे परीक्षा परिणामों के लिऐ कहा गया तथा एसडीएम गुप्ता द्वारा पिछोर के ऐतिहासिक किले की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों को भेट की। कार्यक्रम का संचालन आशीष वर्मा द्वारा किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, शुभम् गर्ग,पिछोर विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता बीआरसी सुरेश कुमार गुप्ता, उसके साथ ही समस्त बीएसी/सीएसी ,प्राचार्य सहित माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें