
शिवपुरी के छंदधर्मी नवगीतकार डॉ मुकेश अनुरागी को भारत कीर्ति अलंकरण से सम्मानित किया गया
शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तंजानिया (अफ्रीका) द्वारा आयोजित वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त ग्रंथ भारत को जानें के लोकार्पण समारोह में शिवपुरी के छंदधर्मी नवगीतकार डॉ मुकेश अनुरागी को रचनाकार के रूप में सहभागिता करने पर भारत कीर्ति अलंकरण से सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा जी,विचारक श्री इंन्द्रेश कुमार जी," पंजाब केसरी "की प्रमुख डॉ किरण चौपड़ा जी, डॉ ममता सैनी जी (तंजानिया)"आज तक" के श्री पंकज शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। राजधानी दिल्ली में संपन्न इस समारोह में ४६६ रचनाकार उपस्थित थे, ज्ञातव्य हो कि इस ग्रंथ को जर्मनी से वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें