मेला लगाया मनमर्जी से, निकलने तक के लाले
धमाका न्यूज: नपा के सिद्धेश्वर मेले में वाहन स्टेंड पर अवैध वसूली, वाहनों का कोई तय स्थान भी नहीं, सड़क पर वाहन खड़े कराकर ले रहे शुल्क
शिवपुरी। नपा के सिद्धेश्वर मेले में वाहन स्टेंड पर अवैध वसूली हो रही हैं। साथ ही वाहनों का कोई तय स्थान भी नहीं किया गया, बल्कि सड़क पर वाहन खड़े कराकर ठेकेदार शुल्क वसूल रहा हैं। नपा में जो टेंडर ठेके के लिए पास हुआ हैं उसके अनुसार जीप, कार से बीस रुपए लेने चाहिए लेकिन ठेकेदार रसीद प्रिंट कर तीस रुपए वसूल रहा हैं। उसमें भी ट्रेक्टर और ऑटो से शुल्क नहीं लेना चाहिए लेकिन उनसे भी वसूली हो रही हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें