लुहारपुरा में सरकारी बोर पर कबाड़ी का कब्जा, कई शिकायत की, नतीजा सिफर
कब्जे की होड़ तो देखिए लुहारपुरा पुलिया पर सरकारी नलकूप के स्थान पर कबाड़ी ने डेरा डाल लिया हैं। काफी बड़े भाग में ये कब्जा हैं। उसी कब्जे के सामने स्थित जैन दूध डेयरी के संचालक मुकेश जैन ने बताया की कई बार शिकायत कर ली लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती। पता नहीं किस रसूखदार का आशीर्वाद इस कबाड़ी को मिला हुआ हैं जिसने नाले की भूमि पर कब्जा कर लिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें