दरअसल आरोग्यधाम चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग में डॉक्टर आदित्य जैन द्वारा सफलता पूर्वक जटिलतम ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। मरीज सर्वेश उम्र 32 वर्ष निवासी जिला भिंड छाती में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में आया था। इकोकार्डियोग्राफी एवम एंजियोग्राफी जांच करने के पश्चात पाया कि मरीज के हृदय की 2 मुख्य धमनिया पूर्ण रूप (100 प्रतिशत) से बंद है (सीटीओ) एवं हृदय की क्षमता मात्रा 35 प्रतिशत ही रह गई है। ऐसी स्थिति में अमूमन बाईपास सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है।आरोग्यधाम हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर आदित्य जैन और उनकी टीम ने अत्याधुनिक तरीके से बिना चीरा एवं टांके के हाथ की नस द्वारा छल्ले डालकर हृदय की धमनियों को खोल दिया। जिसके फलस्वरुप मरीज की स्तिथि अगले दिन ही सामान्य हो गई और पूर्ण स्वस्थ स्तिथि में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। रोगी का आयुष्मान योजना के अंतर्गत पूरा उपचार निशुल्क किया गया। यानी की अब दिल के मामले भी गंभीर नहीं रह जायेंगे बशर्ते आप डॉक्टर आदित्य जैन से परामर्श ले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें