शिवपुरी। शहर के जाने माने ट्रेक्टर व्यवसाई घनश्याम सर्राफ ने अपने प्रतिष्ठान मोती ट्रेक्टर थीम रोड पर एक वाटर कूलर स्थापित किया हैं। इस इलाके से हर दिन अनेक लोग, किसान, व्यवसाई, कामगार निकलते हैं। इधर भीषण गर्मी का सितम देखते ही बन रहा हैं ये देखते हुए उन्होंने राहगीरों की प्यास बुझाने की ठानी और अपने सुपुत्र आशुतोष एवम अनुज सर्राफ से मंत्रना की जिसके बाद उन्होंने अपने पूर्वज श्रीमती पुष्प लता - हुकुम चंद सर्राफ की याद में वाटर कूलर स्थापित कर दिया हैं। धमाका टीम की तरफ से समाज को प्रेरित करने वाले इस कदम की बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें