शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स ने जेसीआई इंडिया की गाइडलाइन के तहत ट्रियो बिज़नेस डेज़ के डे 1 को की स्टूडियो 88 एवं गोल्ड़ जिम के Owner राहुल तिवारी के साथ कॉफ़ी पर चर्चा
जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की अध्यक्ष जेसी एड॰ वैष्णवी पराशर ने बताया की जेसीआई इंडिया की गाइडलाइनस के अंतर्गत हमने बिज़नेस ट्रियो डेज़ का आरंभ किया है जिसके तहत हमने डे 1 पर की स्टूडियो 88 एवं गोल्ड जिम के Owner राहुल तिवारी के साथ कॉफ़ी पर चर्चा| इस चर्चा में अध्याय की मैंटर जेएफएम अनु मित्तल अध्याय के वाईस प्रेसिडेंट ऑफ़ बिज़नेस जेसी भव्यांश श्रीवास्तव, जेसी एड॰ विमल वर्मा, जेसी सुभाषिणी आचार्य एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस चर्चा पर सदस्यों ने कई रोचक प्रश्न भी किए जैसे की राहुल जी ने बिज़नेस की प्लैनिंग की कैसे उसको सक्सेस की ओर ले गये, परिवार एवं बिज़नेस को कैसे मैनेज करते है अथवा कैसे उनका रुझान शिवपुरी में कई अन्य जिम होने के वाबज़ूद भी जिम के बारे में सोचा और कैसे इस जिम को एक नंबर वन जिम ऑफ़ द सिटी बनाया। इस पर हमारे अथिथि ने बताया कि कोई भी काम करने के लिए हमे ख़ुद पर हौंसला होना आवश्यक है, और ऐसा बिज़नेस एस्टब्लिश करना जो आलरेडी शहर में है और उनको कम्पटीशन देना अपने आप ही एक बहुत बड़ी परीक्षा है पर इससे घबराना नहीं है बस एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना हैं।
अंत में चर्चा के समापन पे हमारी अध्याय अध्यक्ष जेसी एड॰ वैष्णवी पाराशर एवं सदस्यों ने मिल कर अतीथि को स्मृति चिह्न दे कर उनका सम्मान व उनका आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें